विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई को 9 घंटे की रिमांड पर लेगी पुलिस









विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई को कानपुर की काकादेव पुलिस शुक्रवार को नौ घंटे की रिमांड पर लेगी। इसके लिए गुरुवार को सीएमएम कोर्ट में पुलिस ने कस्टडी रिमांड के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कस्टडी रिमांड को मंजूरी दे दी। रिमांड मिलने के बाद पुलिस जयकांत बाजपेई से वाहनों की नम्बर प्लेट बरामद कराने की कोशिश करेगी।जयकांत बाजेपई से पुलिस ने बिकरू कांड के दौरान तीन लग्जरी कार बरामद की थी। जिसमें से एक पर सचिवालय का पास लगा था। पुलिस ने जब पास की जांच कराई तो वह फर्जी निकला। इस पर पुलिस ने जयकांत बाजपेई के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी सरकारी दस्तावेज बनाना, उन दस्तावेजों का प्रयोग करना और षड्यंत्र रचने की धारा में एफआईआर दर्ज की थी। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने बिकरू कांड में षड्यंत्र रचने के मामले में उसे जेल भेज दिया था।


16 अक्तूबर को जयकांत बाजपेई बलवा और मारपीट के एक मामले में सीएमएम कोर्ट में तलब किया गया। उस दौरान काकादेव पुलिस ने भी वॉरन्ट तामीली करा दी थी। जिसके बाद पुलिस उसे 30 अक्तूबर तक रिमांड पर ले सकती थी। इसी को देखते हुए गुरुवार को पुलिस ने कोर्ट में कस्टडी रिमांड के लिए प्रार्थना पत्र दिया। 
नम्बर प्लेट बरामद करानी है
पुलिस ने कोर्ट को जानकारी दी कि जयकांत बाजपेई ने अपने बयान में बताया है कि उसने तीन लग्जरी कारों की नम्बर प्लेट निकालकर उसे पन्नी में लपेटकर विजय नगर की ग्रीन बेल्ट की झाड़ियों में छुपा दिया था। पुलिस ने उसे तलाश करने का प्रयास किया मगर नम्बर प्लेट का कुछ पता नहीं चला। इन्हीं प्लेट्स को बरामद कराने के लिए जयकांत बाजपेई की रिमांड मांगी गई। पुलिस ने 24 घंटे की रिमांड के लिए प्रार्थना पत्र दिया था मगर कोर्ट ने सिर्फ नौ घंटे की रिमांड ही मंजूर की है। जो कि शुक्रवार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक की होगी। 


पुलिस किस तरह से कनेक्ट कर रही
पुलिस की कस्टडी रिमांड का विरोध करते हुए बचाव पक्ष के वकील एडवोकेट शिवाकांत दीक्षित ने कोर्ट में कहा कि जयकांत बाजपेई के नाम गाड़ियां नहीं हैं। उससे कोई रिकवरी नहीं है। तो किस तरह से पुलिस उसे कनेक्ट कर रही है। उन्होंने कोर्ट में दलील दी कि यह मामला महज एमवी एक्ट का है और उसे उसी तरह से ट्रीट किया जाना चाहिए।


वकील के सामने होगी पूछताछ 
काकादेव इंस्पेक्टर रणबहादुर सिंह ने बताया कि माती जेल से जय को रिमांड पर लाया जाएगा। इस दौरान उसका वकील उसके साथ रहेगा। उचित दूरी से वकील के सामने ही उससे पूछताछ की जाएगी।