वीडियो बनते देख बाजार में मची भगदड़, दुकानों के शटर गिरे









मवाना। नगर में हस्तिनापुर रोड पर खुली दुकानों की वीडियो बनते देख बाजार में भगदड़ मच गई और फटाफट दुकानों के शटर बंद हो गए। श्रम विभाग की टीम ने हस्तिनापुर रोड पर थाने से सुभाष चौक तक खुली दुकानों की वीडियो बनाई और दुकानों के नाम नोट किए। यह कार्रवाई देख अनेक व्यापारी सुभाष चौक पर एकत्रित हुए और टीम का विरोध किया। विरोध के बाद श्रम विभाग की टीम ने कार्रवाई बंद की और लौट गई। इसके बाद दोपहर बाद तीन बजे फिर से बाजार खुल गया।कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन में लगभग छह माह तक पूरा बाजार बंद रहा। इसके बाद शासन से जारी गाइडलाइन के तहत दुकानें खोली गईं, जिससे संक्रमण न फैल सके। कुछ समय बाद पूरी तरीके से बाजार खोलने का आदेश कर दिए गए। शासन की ओर से लगातार संक्रमण को लेकर ढिलाई न बरतने की हिदायत दी जा रही है। इसके बावजूद अनदेखी के चलते बाजार में लापरवाही हावी है। शासन ने कोरोना संक्रमण रोकने को शनिवार और रविवार को बाजार बंद करने का फैसला लिया था, जिसे कुछ समय से स्थगित कर दिया गया। बाद में शासन ने केवल बुधवार की साप्ताहिक बंदी लागू करने की घोषणा कर दी और कोरोना से बचाव की अपील की लेकिन बाजार में दुकानें खुलने पर खरीदारी करने के लिए भी लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। नगर के व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी एसडीएम को ज्ञापन देकर मवाना में बुधवार की साप्ताहिक बंदी कराने को ज्ञापन दिया और सहयोग की अपील की थी।


साप्ताहिक बंदी के बाद भी बुधवार को मवाना नगर का पूरा बाजार खुला हुआ था। अचानक श्रम विभाग की टीम आई और उन्होंने हस्तिनापुर रोड पर खुली दुकानों की वीडियो बनाने लगे। वीडियो बनते देख सभी व्यापारियों में भगदड़ मच गई और दुकानों के शटर फटाफट बंद हो गए। व्यापारियों के अनुसार मवाना थाने से सुभाष चौक तक करीब 25-30 दुकानदारों की वीडियो और उनके नामों की सूची बनाई गई। व्यापारियों ने बताया कि व्यापारिक संगठनों की अपील और प्रशासन की घोषणा पर पूरी तरह से अमल किया गया लेकिन दस दिन पहले व्यापारिक संगठनों की ओर से यह मैसेज वायरल कर दिया गया कि त्योहारों के चलते साप्ताहिक बंदी समाप्त कर दी गई है, बुधवार को भी व्यापारी दुकान खोल सकते हैं। इसी कारण दुकानें खोली हुई थी। टीम के आने की जानकारी जब संयुक्त व्यापारी एसोसिएशन मवाना के अध्यक्ष शैवाल दुबलिश को लगी तो वे अनेक व्यापारियों के साथ सुभाष चौक पहुंचे और टीम का विरोध किया। विरोध देख श्रम विभाग की टीम लौट गई। श्रम विभाग की कार्रवाई से व्यापारियों में रोष है।


दीपावली तक रोजाना खुलेगा बाजार


संयुक्त व्यापारी एसोसिएशन मवाना के अध्यक्ष शैवाल दुबलिश ने कहा कि कोरोना में व्यापार पिट गया है। दीपावली तक सभी व्यापारी रोजाना दुकानें खोलेंगे। यदि श्रम विभाग की टीम आएगी तो विरोध किया जाएगा। दीपावली के बाद वे स्वयं भी बुधवार को साप्ताहिक बंदी करने के पक्ष में हैं।


कार्रवाई के लिए वीडियो शासन को भेजेंगे


श्रम प्रवर्तन अधिकारी अरविंद कुमार और श्रम अधिकारी छत्रसाल बर्नवाल समेत तीन कर्मचारी और दो पुलिस कमियों के साथ मवाना पहुंचे और खुली दुकानों की वीडियो बनाई। अरविंद कुमार ने कहा कि खुली दुकानों की वीडियो शासन को भेजी जाएगी। शासन स्तर से ही कार्रवाई होगी। दोबारा फिर टीम आएगी यदि दुकानें खुली मिलेंगी तो सख्त कार्रवाई होगी।