ट्रक में सब्जी के बीच हथियार रखकर बेच रहे थे

शिकंजा


- दो तस्कर गिरफ्तार, 20 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद किए


- मध्य प्रदेश से हथियार लाकर एनसीआर में करते थे सप्लाई


नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मध्य प्रदेश से हथियार लाकर एनसीआर के गैंगस्टर व उनके शार्प शूटर को बेचने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में हरियाणा के पलवल निवासी मोहम्मद आदिल और मोहम्मद जुबैर शामिल हैं। इनके पास से 20 ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद हुई हैं। तस्कर ट्रक में सब्जी के बीच में हथियार छुपाकर रखे हुए थे।


तस्कर मध्य प्रदेश के धार और बुरहानपुर से हथियारों की तस्करी दिल्ली-एनसीआर, यूपी, राजस्थान और हरियाणा में करते थे। तस्कर अब तक 400 से ज्यादा पिस्टल की आपूर्ति बदमाशों को कर चुके हैं।


स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा के मुताबिक, पुलिस को जानकारी मिली कि मध्य प्रदेश से हथियार की तस्करी करने वाला गिरोह दिल्ली आने वाला है। सूचना के आधार पर ओखला सब्जी मंडी इलाके में पुलिस ने मोहम्मद आदिल और मोहम्मद ज़ुबैर को धर दबोचा। इनके पास से 20 पिस्टल बरामद की गई।


10 हजार में खरीद 25 हजार में बेचते थे


दबोचे गए तस्करों ने हथियार को ट्रक में रखी सब्जी के बीच में छिपाकर रखा था। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे गत छह वर्ष से हथियार की तस्करी में लिप्त हैं और चार वर्ष में करीब 400 से अधिक पिस्टल की आपूर्ति कर चुके हैं। मध्य प्रदेश के हथियार निर्माताओं से ये 10 हजार रुपये में पिस्टल खरीदते थे और इसे दिल्ली-एनसीआर सहित पश्चिम यूपी व राजस्थान के बदमाशों को करीब 25 हजार से 30 हजार रुपये में बेच देते थे।