स्याही बनाने की फैक्टरी बिना एनओसी चल रही थी









नोएडा। सेक्टर-63 स्थित स्याही बनाने वाली फैक्टरी दमकल विभाग की एनओसी के बिना ही संचालित हो रही थी। आग लगने के बाद दमकल विभाग ने जांच की तो खुलासा हुआ कि संचालक के पास एनओसी नहीं थी। अब विभाग की तरफ से फैक्टरी के संचालक को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया जाएगा।थाना फेज-3 क्षेत्र के सेक्टर-63 स्थित ए-14 में कान्टेक्ट पॉलीमर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से प्रिंटिंग स्याही बनाने वाली फैक्टरी में रविवार तड़के अचानक भयंकर आग लग गई थी। सूचना मिलने पर करीब दमकल की करीब दस गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। हादसे के समय फैक्टरी परिसर में पांच लोग सोए थे। शुक्र रहा कि कोई आग की चपेट में नहीं आया।


दमकल विभाग ने फैक्टरी संचालक से एनओसी के संबंध में पूछताछ की। इस दौरान सामने आया कि फैक्टरी पिछले काफी समय से बिना एनओसी के ही संचालित हो रही थी। इसको लेकर विभाग के पास भी कोई जानकारी नहीं थी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी एके सिंह ने बताया कि प्रबंधन एनओसी से संबंधित कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका है। इसको लेकर फैक्टरी संचालक को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया जाएगा। फिर जिला प्रशासन के पास रिपोर्ट भेजी जाएगी।


आग लगने के कारण का नहीं चला पता


वहीं, फैक्ट्री में आग के कारण के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है। हादसे का कारण पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर सबूत जुटाए हैं। जांच पड़ताल के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी। इसके अलावा थाना फेज-2 क्षेत्र के भंगेल गांव के पास स्थित 22 झुग्गियों में आग लगने के कारण का भी पता नहीं चला है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।