सोतीगंज में 25 कबाड़ियों के यहां छापेमारी

मेरठ। सोतीगंज के वाहन चोरों की तलाश में पुलिस ने मंगलवार को भी इलाके में दबिश दी। हालांकि कोई भी वांटेड अपराधी हाथ नहीं आया। इस दौरान 25 दुकानों और गोदामों पर भी छापेमारी की गई। यहां पर तलाशी अभियान चलाया गया। रजिस्टर चेक किए गए और सत्यापन किया गया। साथ ही सारे सामान की जानकारी मांगी गई है। सोतीगंज पर पुलिस अब सख्ती का रुख अपनाए हुए है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।सोतीगंज वाहन कमेले को लेकर सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा था। इस पूरे वाहन कमेले को लेकर पुलिस के संरक्षण की बात कही गई थी। इसके बाद पुलिस कुछ हरकत में आई और कुख्यात वाहन चोरों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई। आबिद, मन्नू कबाड़ी और राहुल काला समेत 10 वाहन चोरों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है। सोमवार रात को इन सभी के यहां पर दबिश दी गई। दूसरी ओर मंगलवार शाम को भी सोतीगंज में कुछ लोगों के मकान और गोदाम पर दबिश दी गई। यहां छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने कुल मिलाकर 25 कबाड़ियों के यहां तलाशी ली। यहां पर उनके रजिस्टर चेक किए गए, जिनमें अधूरी एंट्री मिली। साथ ही सामान का सत्यापन कराने समेत कई निर्देश दिए। सभी को सदर थाने में बुलाया गया। साथ ही उनके गोदाम की वीडियोग्राफी कराई गई। एसओ दिनेश कुमार ने बताया कि अधिकारियों के आदेश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी गई थी, लेकिन नहीं मिले। इनके गैर जमानती वारंट लिए जा रहे हैं। पुराने मामलों में कुर्की की कार्रवाई भी कराई जाएगी।


पुलिसकर्मियों को करेंगे चिन्हित


सोतीगंज के वाहन चोरों के संपर्क में रहने वाले कुछ पुलिसकर्मियों ने भी खूब अवैध कमाई की। इन पुलिसकर्मियों ने लाखों रुपये की गाड़ियां और कोठियां खड़ी कर ली। इन सभी की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी गई है। इन पुलिसकर्मियों ने मुख्यालय से जो संपत्ति का ब्योरा मांगा गया था, उसमें भी पिछली बार सूचना दाखिल नहीं की थी।