सोतीगंज के वाहन चोरों की अकूत संपत्ति पर शिकंजा

मेरठ। सोतीगंज वाहन कमेले और यहां के कबाड़ियों पर पुलिस-प्रशासन अब आर्थिक चोट की तैयारी में है। इन वाहन चोरों की अकूत संपत्ति की जानकारी जुटाई जा रही है। पिछले कितने साल में यह संपत्ति जुटाई गई और इस आय का स्त्रोत क्या है, यह पता किया जा रहा है। इसके बाद गैंगस्टर के तहत इस सारी संपत्ति को पुलिस जब्त करेगी। साथ ही इन अपराधियों के गिरोह को पूरी तरह से खत्म करने के लिए प्लानिंग की जा रही है। एएसपी कैंट को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही किन-किन पुलिसकर्मियों की भूमिका वाहन चोरों को संरक्षण देने में रही है, इसका भी पता किया जा रहा है।मेरठ का सोतीगंज वाहन कमेला पुलिस की हिट लिस्ट में आ चुका है। सांसद ने जब से सोतीगंज वाहन कमेले का मामला मुख्यमंत्री के दरबार में उठाया, उसके बाद वाहन चोरों के पीछे पुलिस लगी है। चूंकि पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए, इसलिए एक्शन और भी ज्यादा सख्त किया जा रहा है। ऐसे में पुलिस सोतीगंज के वाहन चोरों की अवैध और अकूत संपत्ति पर कार्रवाई करने वाली है। इस अकूत संपत्ति को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। अवैध धंधों से जुटाई गई इन प्रॉपर्टी को पुलिस जब्त करेगी और इसके बाद आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल पुलिस टारगेट पर 15 वाहन चोर हैं, जिनके पास अकूत संपत्ति ट्रेस की गई है। इनमें राहुल काला, मन्नू कबाड़ी, हाजी गल्ला समेत कई नाम हैं। इतना ही नहीं, इन सभी गिरोह के एक एक सदस्य पर एक साथ ही एक्शन की तैयारी की जा रही है।


सांसद ने लिखा था सीएम को पत्र


मेरठ-हापुड़ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कुछ ही दिन पहले इस सोतीगंज वाहन कमेले को लेकर एक पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा। इसमें आरोप लगाया कि पुलिस की शह पर ही वाहनों का कटान होता है। पुराने मामलों का हवाला दिया गया और अधिकारियों पर यह वाहन चोर किस तरह से हावी हैं, यह भी लिखा। इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की गई थी। इसके बाद पुलिस प्रशासनिक टीम हरकत में आई और वाहन चोरों की घेराबंदी शुरू की गई।


तीन टीमों को लगाया जाएगा


वाहन चोरों और लुटेरों की निगरानी के लिए टीम को लगाया गया है। साथ ही एक टीम यह पता करेगी कि कौन कौन से गिरोह के सदस्य जेल के अंदर हैं और कौन बाहर रहकर काम संभालता है। तीसरी टीम को इन वाहन चोरों और अपराधियों की प्रॉपर्टी की छानबीन के लिए लगाया गया है। इन वाहन चोरों की घेराबंदी के लिए पूरी प्लानिंग की गई है। एक साथ घेराबंदी करते हुए एक्शन किया जाएगा।


सोतीगंज का धंधा नहीं चलेगा: एसएसपी


एसएसपी अजय साहनी से आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने सोतीगंज कमेले को लेकर बात की। एसएसपी ने कहा कि सोतीगंज का धंधा नहीं चलेगा। इस पर पूरी तरह से लगाम लगाई जाएगी। जो भी अपराधी और वाहन चोर हैं, उन्हें जेल पहुंचाया जाएगा। पूर्व में भी इनकी धरपकड़ की गई है। इन अपराधियों ने पुलिस पर भी गोलीबारी की है और पुलिस ने भी एनकाउंटर के दौरान कई आरोपियों की गिरफ्तारी की है। इस धंधे को बंद करने के लिए टीम को लगाया गया है।