शमी ने हैदराबाद को दिया तीसरा झटका, समद भी पवेलियन लौटे

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में आज आईपीएल में अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला हो रहा है। यह मैच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब ने निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए। इसके जवाब में इस समय हैदराबाद की पारी जारी है।इस मैच में पंंजाब की टीम के लिए निकाेलस पूरन ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से राशिद खान, संदीप शर्मा और खलील अहमद ने दो-दो विकेट लिए। इस मैच के लिए पंजाब की टीम में दो बदलाव हुए हैं जिसमें मयंक अग्रवाल और जिम्मी नीशम की जगह मंदीप सिंह और क्रिस जोर्डन को जगह मिली है। इसके अलावा डेविड वॉर्नर ने भी एक बदलाव करते हुए शाहबाज नदीम की जगह खलील अहमद को खिलाया है।


दोनों टीमों की स्थिति एक जैसी है और दोनों ने मैच भी बराबर खेले हैं। अब तक 10 मैच खेलने के बाद प्वॉइंट टेबल में पंजाब और हैदराबाद के एकसमान 10 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन रनरेट के मामले में हैदराबाद पंजाब से ऊपर है। प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिए इन दोनों टीमों को अपने बाकी बचे मैच जीतने होंगे।


सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच अब तक कुल 15 मैच खेले गए हैं। इसमें से सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 मैच जीते हैं जबकि किंग्स 11 को सिर्फ 4 मैचों में ही जीत मिल पाई है। आईपीएल के इस सीजन में इससे पहले भी दोनों टीमें भिड़ चुकी हैं जहां हैदराबाद ने पंजाब को 69 रनों से हरा दिया था।


दोनों टीमों की प्लेइंग XI:


सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन, खलील अहमद।


किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग XI: केएल राहुल (कप्तान), मंदीप सिंह, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, क्रिस जोर्डन, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई।