सीलिंग के बाद भी बनाई इमारत









ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद के राधेश्याम पार्क में अवैध निर्माण सील किए जाने के बावजूद बिल्डर ने इमारत तैयार कर ली। उसमें दो परिवारों को कब्जा भी दे दिया। जीडीए ने इस इमारत में अन्य किसी भी परिवार को फ्लैट ना लेने की अपील की है।जीडीए अधिकारियों का कहना है कि इमारत को ध्वस्त किया जाएगा। जीडीए के अवर अभियंता सीपी शर्मा के मुताबिक राधे श्याम पार्क में एक भूखंड पर हुए अवैध निर्माण को सील किया गया था। यहां पर मानचित्र के विपरीत स्वीकृति से ज्यादा जूनिट बनाई जा रही थी। सीलिंग के बाद भी बिल्डर ने भवन का निर्माण कार्य कराया। इसके बाद भवन निर्माण करा रहे बिल्डर के खिलाफ साहिबाबाद थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। कुछ दिन तक काम बंद रहा। चोरी छिपे बिल्डर ने निर्माण कार्य पूरा कर लिया।