फूड एवं पैकेजिंग कंपनी के सर्वर पर साइबर हमला









नोएडा। साइबर अपराधियों ने फूड एवं पैकेजिंग कंपनी मिठास के सर्वर पर वायरस अटैक कर 5 साल का डाटा हैक कर लिया। इसके चलते कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हो गया। अपराधियों ने रैनसमवेयर वायरस का इस्तेमाल कर सर्वर हैक किया। इस संबंध में कंपनी की तरफ से फेज-3 थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इससे पहले रैनसमवेयर वायरस से हल्दीराम कंपनी का डाटा हैक करके 7 लाख डॉलर की रंगदारी मांगी गई थी।फूड एवं पैकेजिंग कंपनी मिठास का सेक्टर-63 में कॉरपोरेट ऑफिस है। यहां से कंपनी का आईटी विभाग संचालित होता है। कंपनी के अधिकारी सुमित चौधरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 22 अगस्त की दोपहर करीब 3 बजे कंपनी के सर्वर पर वायरस हमला हुआ। साइबर अपराधियों ने कंपनी का 5 साल का मार्केटिंग बिजनेस से लेकर अन्य विभाग का डाटा हैक कर लिया। सर्वर पर रैनसमवेयर वायरस से अटैक किया गया।


साइबर अपराधियों ने डाटा रिकवरी के लिए वायरस द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक कर ईमेल के जरिए बातचीत करने के लिए कहा। हालांकि, कंपनी अधिकारियों ने आईटी विशेषज्ञों को बुलाकर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सर्वर को अपने कंट्रोल में लिया। इसके बाद कंपनी ने पुलिस मुख्यालय को शिकायत दी।


फेज-3 थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर सेल की जांच के बाद आईटी एक्ट में केस दर्ज किया है। इससे पहले साइबर अपराधियों ने रैनसमवेयर वायरस से 12 और 13 जुलाई की रात हल्दीराम कंपनी के सर्वर पर अटैक डाटा हैक कर लिया था। अपराधियों ने डाटा रिकवर करने के एवज में 7 लाख डॉलर की रंगदारी मांगी थी।


लाखों के ऑर्डर रोके


अपराधियों ने कंपनी के सर्वर को हैक करने के बाद हजारों ग्राहकों का डाटा चोरी कर लिया। इसके अलावा कंपनी के लाखों रुपये के ऑर्डर रोक दिये। इससे कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हो गया। हालांकि आईटी विशेषज्ञों की मदद से अधिकतर डाटा को रिकवर कर लिया गया।


आईपी एड्रेस के जरिये आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास


अपराधियों ने कंपनी के अलग-अलग डाटा रिकवरी के लिए उसे अनलॉक करने के लिए क्रिप्टो करेंसी की मांग की थी। हालांकि, अधिकारियों ने पुलिस से इसको लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है। साइबर सेल आईपी एड्रेस की मदद से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।