फोन पर 'मैं आतंकवादी हूं, जल्द करूंगा हमला' की धमकी देने वाला गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से पुलिस ने एक सिरफिरे युवक को गिरफ्तार किया है। यह युवक दो दिन से मंडावर पुलिस की पीआरवी 112 वाहन पर मौजूद पुलिस कर्मियों को फोन पर यह कहकर धमकी दे रहा था कि वह आंतकवादी है और जल्द ही हमला करेगा। स्थानीय पुलिस और स्वॉट टीम ने सर्विलांस से फोन ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पूर्व में भी फिरौती मांगने के आरोप में चंडीगढ़ में जेल जा चुका है।


रविवार को मंडावर थाने थानाध्यक्ष लव सिरोही ने प्रेस वार्ता में बताया कि शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे व शनिवार सुबह सवा दस बजे एक मोबाइल नंबर से पीआरवी 112 मंडावर पर फोन कर अपने को आंतकवादी बता हमला करने की धमकी दी गई। 


मामले के खुलासे को पुलिस की स्वाट और स्थानीय पुलिस टीम का गठन कर नामपुरा मोड़ से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अनीस उर्फ अली पुत्र मोहम्मद साजिद निवासी इनामपुरा थाना मंडावर जिला बिजनौर बताया। आरोपी तीन माह पूर्व फिरौती मांगने के आरोप में थाना सेक्टर-34 चंडीगढ़ में जेल जा चुका है।