पीएम मोदी से बात कर फूला नहीं समा रहा विजय बहादुर, परिवार भी खुश

नमस्कार विजय बहादुर जी। आपने स्वनिधि योजना के सहयोग से क्या काम शुरू किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हाल-चाल पूछते ही पटरी दुकानदार विजय बहादुर की खुशी का ठिकाना नहीं था। विजय ने बताया कि किस तरह 10 हजार ऋण का उपयोग करके रोजगार बढ़ाया। विजय बहादुर ने कहा कि थोक में सामान लाकर व्यापार कर रहे हैं। का कि नई पीढ़ी के लोग भी लईया चना खूब चाव से खाते है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लईया चना तो लखनऊ में लोग खूब करते है। बिकता भी खूब होगा। विजय ने कहा कि शाम को खूब बिक्री होती है। पीएम ने पूछा कि अन्य भी गरीबों को लाभ मिला है क्या। विजय ने कहा कि कई लोगों को लाभ मिला है। जब से पेपर में नाम छपा तब से बहुत लोग जानकारी के लिए आ रहे हैं। 


परिवार प्रफुल्लित 
इस दौरान विजय का परिवार भी मौजूद था। मां प्रभावती, पत्नी विनीता देवी, पुत्र शिवा, अखिलेश, भतीजा गौरव व शिवम प्रफुल्लित नजर आए। कहा कि यह सौभाग्य है। जीवन की सबसे बड़ी खुशी मिली है।