पीडब्लूडी पर घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का जिंप सदस्य ने लगाया आरोप









जिला पंचायत सदस्य ने सोमवार को अपने वार्ड क्षेत्र के गांव श्यामपुर जट्ट से मुज्जफरा बागड़पुर होते हुए मुक्तेश्वरा संपर्क मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे निर्माण में मानक के अनुसार निर्माण सामग्री नहीं लगाने की डीएम से शिकायत की। साथ ही इसकी जांच कराकर कार्यवाही की मांग की।जिला पंचायत सदस्य कृष्णकांत हूण ने अपनी शिकायत में कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा वार्ड क्षेत्र के गांव श्यामपुर जट्ट से मुज्जफरा बागड़पुर होते हुए मुक्तेश्वरा संपर्क मार्ग पर गड्डा मुक्ति कार्य किया जा रहा है। यह मार्ग गांव की बाहरी सीमा पर है। आबादी क्षेत्र में नियमानुसार आरसीसी सड़क तथा नाली निर्माण का प्रावधान है, लेकिन विभाग इस पर बेहद ही घटिया सामग्री के साथ महज खानापूर्ति करते हुए इसपर गड्डा मुक्ति का सांकेतिक कार्य कराया जा रहा है। कई स्थानों पर बड़े गड्ढों को ऐसे ही छोड़ दिया गया है। जिससे ग्रामीणों में रोष है। उन्होंने डीएम को शिकायती पत्र देकर उक्त मार्ग पर आरसीसी सड़क निर्माण कराने और घटिया सामग्री इस्तेमाल की जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की।