पंचायत कर ग्रामीणों से जनसंख्या नियंत्रण कानून के समर्थन में आने की हुई अपील









जनसंख्या समाधान फाउंडेशन हापुड़ की टीम सोमवार को कई गांवों में पहुंची। जहां उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून की आवश्यकता के संबंध में ग्रामीणों के समक्ष प्रचार प्रसार कर जागरूकता फैलाकर कानून के समर्थन में आने की अपील की।


राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र गुर्जर ने कहा कि यदि हम अपनी भावी पीढ़ी के लिए अपने संस्कार अपनी संस्कृति अपनी सभ्यता की धरोहर देना चाहते हैं, तो हमें आज इस कानून के समर्थन में आना ही होगा। फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर जी ने कहा कि अपने समर्थन को प्रकट करने के लिए हमें प्रतिज्ञा दिवस में शामिल होना होगा। उन्होंने कहा इस कानून के लागू होने में पहले ही बहुत देर हो चुकी है, लेकिन अब हम और अधिक बिलंब नहीं होने देंगे। मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष शक्ति मोहन, गढ़ विधानसभा सचिव विकास त्यागी, जिला संयोजक महिला विंग ज्योति सक्सेना, श्रीपाल प्रधान के नेतृत्व में मारकपुर, तिगरी, गोहरा औरंगाबाद, शुकलमपुरा आदि गांवों में संपर्क किया। जहां उन्होंने स्वच्छ वातावरण, स्वच्छ पर्यावरण, पर्याप्त खाद्यान्न, पर्याप्त संसाधन, स्वस्थ संस्कार आदि के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी। इस मौके पर प्रवेश हूण, हरिश नागर, हरिश हूण, सन्दीप, अतुल, नीरज, सनतरपाल, रामानन्द, जगतपाल, ओमपाल, बाबूराम, सरदार सिंह, मोनू नागर, अर्जुन, तूफ़ान सिंह, कपिल कुमार, दिनेश, जोगिंदर, सुखबीर, राजेंद्र कुमार, चमनसिह, अमित कुमार, रामपाल, अनिल कुमार, नरेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।