ओपीडी में हर मरीज की कोरोना जांच होगी

गाजियाबाद | सरकारी अस्पताल की ओपीडी में आने वाले हर मरीजों की कोरोना जांच होगी। इसके लिए सभी अस्पतालों के प्रभारियों को अवगत करा दिया गया है। जांच कैसे और किसकी होगी इसके लिए योजना तैयार की जा चुकी है। इसे लागू कराने और मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी मुख्य विकास अधिकारी को सौंपी गई है।जनपद में कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आई है। सक्रिय मरीजों की संख्या कम होने के साथ नए मरीज कम आ रहे हैं। पिछले एक माह में नए मरीजों का आंकड़ा 50 फीसदी तक कम हुआ है। सर्विलांस टीम का मानाना है कि बदलते मौसम के कारण खांसी जुकाम और बुखार वाले मरीजों की लिए अगले दो माह काफी खतरनाक है।


मरीजों की संख्या न बढ़े और समय से इलाज मिल सके इसके लिए ऐसे मरीजों की पहचान करके उनकी जांच जरूरी है। इस रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन ने सभी सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों की कोरोना जांच करने का फैसला लिया है।


यहां सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार से पीड़ितों पर ध्यान दिया जाएगा। इन सभी मरीजों को डॉक्टर से इलाज से पहले अपना एंटीजन टेस्ट करना होगा। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद चिकित्सक के पास जाना होगा। यदि मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसका कोविड डेस्क के तहत इलाज शुरू किया जाएगा।


एक सप्ताह के भीतर कराई जांच मान्य होगी : यदि आने वाले मरीज ने एक सप्ताह के भीतर अपनी जांच कराई है तो उसे जांच कराने की जरूरत नहीं होगी। उम्मीद की जाती है किए मरीज को एक सप्ताह में लक्षण प्रतीत होने शुरू हो जाते हैं। यह व्यवस्था ऐसे लोगों को पहचान करने में ज्यादा कारगर होगी जो बीमार होने के बाद भी घर पर ही इलाज करा रहे हैं और स्थिति खराब होने पर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे हों। चिकित्सकों के अनुसार एहतियातन इस तरह की व्यवस्था की गई है। यह यहां आने वाले मरीजों के लिए भी फायदेमंद है।