नोएडा और ग्रेनो के 393 स्कूल बस की फिटनेस खत्म

नोएडा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 393 स्कूल बस की फिटनेस खत्म हो गई है। लॉकडाउन अवधि से लेकर 25 अक्तूबर तक ज्यादातर बस की फिटनेस खत्म हुई है। स्कूलों के पास में बस की फिटनेस जांच कराने के लिए दिसंबर तक मौका है।परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 1332 स्कूल बसें परिवहन विभाग में पंजीकृत हैं। इनमें से 393 स्कूल बस की फिटनेस खत्म हो चुकी है। लॉकडाउन से पहले फरवरी में करीब 80 बस की फिटनेस खत्म थी।


एआरटीओ प्रशासन एके पांडे ने बताया कि स्कूल बसें फिटनेस के लिए नहीं पहुंच रही हैं। शासन ने लॉकडाउन अवधि में खत्म हुए परिवहन संबंधी सभी दस्तावेजों की वैधता दिसंबर तक बढ़ा दी है। इसके बाद भी यदि फिटनेस जांच नहीं की जाएगी तो बस मालिक के खिलाफ कार्रवाई होगी। एआरटीओ प्रशासन ने बताया कि फिटनेस जांच में बस के सभी हिस्सों की जांच की जाती है। अनफिट बस में सफर से दुर्घटना का जोखिम रहता है और बच्चों की जान खतरे में पड़ सकती है।