निकिता हत्याकांड : तौसिफ के कांग्रेस से कनेक्शन पर कुमारी सैलजा ने दिया ये जवाब

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में हुए निकिता तोमर हत्याकांड के बाद हरियाणा की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा गुरुवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने उसके परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि निकिता की हत्या के आरोपी को सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निकिता हत्याकांड शासन-प्रशासन की नाकामी का उदाहरण है।कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार का 'बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ' का नारा खोखला है। मीडिया के सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि आरोपी का कांग्रेस से कोई कनेक्शन नहीं है। भाजपाई नेता केवल अपनी नाकामी छुपाने के लिए इस तरह के झूठा और मिथ्या प्रचार कर रहे हैं, जिससे कि इस जघन्य हत्याकांड को दबाया जा सके।


उन्होंने हत्यारोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग करते हुए कहा कि इस हत्याकांड में इस तरह का प्रावधान हो कि हत्यारोपियों को जल्द से जल्द ऐसी सजा मिले, जिससे कि देश में एक मिसाल बन सके और भविष्य में इस तरह के अपराध करने से पहले अपराधी सौ बार सोचें।


सैलजा ने सरकार से पीड़िता के भाई को सरकारी नौकरी और परिवार को आर्थिक मदद दिए जाने की भी मांग उठाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस जघन्य अपराध की कड़ी निंदा करती है और हर तरह से पीड़ित परिवार के साथ है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ेंगी।