निकिता हत्याकांड : हापुड़ के रघुनाथपुर गांव में हुई पंचायत, हत्यारों के लिए उठी फांसी मांग









फरीदाबाद में हुई निकिता तोमर की हत्या के विरोध में बुधवार को उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र स्थित उसके पैतृक गांव रघुनाथपुर में पंचायत आयोजित की गई। इस पंचायत में हिंदू संगठनों के साथ साठा चौरासी गांवों के लोग शामिल रहे।निकिता तोमर के पैतृक गांव में हुई पंचायत की सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस अधिकारियों ने पंचायत रोकने के निर्देश दिए, लेकिन इस दौरान गांव में भारी भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं, निकिता के परिजन उसकी अस्थि विसर्जन के लिए परिजन ब्रजघाट पहुंच गए। अस्थि विसर्जन के बाद निकिता का भाई पंचायत में पहुंचा। जहां पर आरोपियों को फांसी देने की मांग की गई।


पंचायत ने एक स्वर में मुकदमे में लव जिहाद एवं धर्म परिवर्तन की धारा जोड़ने की मांग की। इसके बाद शोक सभा कर निकिता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौप कर पंचायत का समापन किया। 


गौरतलब है कि हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार को दिनदहाड़े कार सवार दो बदमाशों ने मिल्क प्लांट रोड पर अग्रवाल कॉलेज से परीक्षा देकर घर लौट रही बी.कॉम फाइनल ईयर की छात्रा निकिता तोमर (20 वर्षीय) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। लहूलुहान हालत में छात्रा को पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या के बाद आरोपी भागने में सफल रहे। हत्या की यह वारदात घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के अनुसार, दो लड़के छात्रा को जबरन कार में खींचने की कोशिश करते दिख रहे हैं, लेकिन जब वह कामयाब नहीं हो पाए तो उन्होंने रिवॉल्वर निकालकर छात्रा को गोली मार दी।


मुख्य आरोपी तौसिफ राजनीतिक रसूखदार परिवार से संबंध रखता है। तौसिफ के दादा कबीर अहमद विधायक रह चुके हैं, जबकि चाचा खुर्शीद अहमद हरियाणा के पूर्व मंत्री रहे हैं। वहीं, एक अन्य रिश्तेदार (रिश्ते में भाई) आफताब अहमद वर्तमान में कांग्रेस के नूंह (मेवात) से विधायक हैं। 21 वर्षीय तौसिफ फिजियो थेरेपिस्ट का कोर्स कर रहा है जोकि थर्ड ईयर में है। वारदात में शामिल दूसरा आरोपी रेहान निवासी रेवासन जिला नूंह का रहने वाला है और वह तौसिफ का दोस्त है।