निहारी के लिए फायरिंग मामले में डेढ़ महीने बाद दूसरे पक्ष ने भी लिखाई रिपोर्ट

गाजियाबाद। कैला भट्टा में छह सितंबर की रात सगाई समारोह में निहारी के लिए फायरिंग मामले में अब दूसरा पक्ष भी सामने आ गया है। इस पक्ष ने भी फायरिंग और हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस ने यह मामला भी दर्ज करते हुए दोनों मामलों की विवेचना एक साथ शुरू कर दी है। दूसरे पक्ष से मुस्तफा अंसारी ने नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया है कि समीर की सगाई समारोह में पहले से फायरिंग हो रही थी। इसका विरोध करने पर सलीम व अन्य ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी थी। जब वह जान बचाकर भागे तो आरोपियों ने पीछा करते हुए उनके ऊपर कई राउंड फायर किए। पीड़ित ने बताया कि उसने नगर कोतवाली में उस समय भी लिखित शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की। मजबूरी में न्याय के लिए उसने कोर्ट की शरण ली और कोर्ट के ही आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने उनका आरोप को भी दर्ज किया है। नगर कोतवाल संदीप कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कराई जा रही है। दूसरे पक्ष की ओर से मोहम्मद सलीम रंगरेज, उसका बेटा समीर, हैदर व सलमान, जैनुद्दीन, सलीम का दामाद व अन्य को आरोपी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इसी मामले में सात सितंबर को मुस्तफा, उसके भाई जोनी और हैदर अंसारी के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मोहम्मद सलीम का आरोप था कि छह सितंबर की रात जोनी ने उनके बेटे समीर की सगाई में आकर निहारी मांगी थी। निहारी न मिलने पर जोनी ने दो राउंड फायरिंग की थी। एक गोली सलीम के रिश्तेदार रिहान को लग गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रिहान को अस्पताल में भर्ती कराया था।