मुख्तार के करीबी के जिस हास्पिटल पर योगी सरकार ने चलाया बुलडोजर, हाईकोर्ट से आया यह आदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गाजीपुर के शाम-ए-हुसैनी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के ध्वस्तीकरण मामले में मौके पर यथास्थिति कायम रखने का आदेश दिया है। कोर्ट ने राज्य सरकार से इस मामले में तीन नवंबर तक जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है। यह आदेश न्यायमूर्ति नाहिद आरा मुनीस एवं न्यायमूर्ति विवेक वर्मा की खंडपीठ ने सोमवार को दशहरा अवकाश के दौरान सुनवाई करते हुए दिया है।याचिका में यह कहते हुए ध्वस्तीकरण पर रोक लगाने की मांग की गई थी कि हॉस्पिटल को कोविड सेंटर बनाया गया है और वहां कोराना मरीजों का इलाज हो रहा है। याचिका में कहा गया कि याची ने शाहबरखुरदार गाजीपुर में उक्त मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल बनाया था। हॉस्पिटल में अवैध निर्माण के शमन के लिए प्रस्तुत उसका प्रार्थनापत्र निरस्त कर दिया गया। उसके बाद आठ अक्तूबर 2020 को ध्वस्तीकरण का नोटिस दे दिया गया।


याची ने इसके खिलाफ स्थगन प्रार्थनापत्र के साथ अपील दाखिल की। अपील के लंबित रहने के दौरान भी उन्हें ध्वस्तीकरण के लिए धमकाया गया तो उन्होंने हाईकोर्ट की शरण ली। याची का कहना था कि उसकी अपील 23 अक्तूबर 2020 को खारिज कर दी गई और अगले दिन ही 24 अक्तूबर को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई। जबकि याची के ‌पास अपील खारिज होने के खिलाफ पुनरीक्षण अर्जी दाखिल करने का विकल्प मौजूद है। यदि ध्वस्तीकरण कर दिया जाएगा तो उसके पुनरीक्षण के अधिकार का हनन होगा। हाईकोर्ट ने अपील पर निर्णय होने तक ध्वस्तीकरण न करने का निर्देश दिया। कोर्ट ने मौके पर यथास्थिति कायम रखने का आदेश देते हुए राज्य सरकार से इस मामले में जानकारी मांगी है।


सोमवार को ही पूरी तरह जमींदोज हुआ शम्मे-ए- हुसैनी हास्पिटल व ट्रामा सेंटर
बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी आलम सिद्दीकी के अवैध घोषित शम्मे-ए- हुसैनी हास्पिटल व ट्रामा सेंटर तीन दिन की कवायद के बाद सोमवार को जमीदोंज हो गया। बोर्ड में अपील खारिज होने के बाद शनिवार को 11 घंटे, रविवार को आठ घंटे और सोमवार को 7.30 घंटे की कार्रवाई में हास्पिटल और ट्रामा सेंटर समेत नर्सिंग कालेज की इमारत गिरा दिया गया। सोमवार की शाम तक प्रशासन ने गंगा किनारे और अस्पताल के पिछले हिस्से में बनाया गया नर्सिंग कॉलेज का गर्ल्स हॉस्टल, स्टाफ क्वार्टर, कैंटीन की बिल्डिंग समेत बाउंड्रीवाल भी ढहा दिया।