मेट्रो से रोजाना यात्रा करने वालों के लिए एसबीआई कार्ड का तोहफा

एसबीआई कार्ड ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के साथ मिलकर शुक्रवार को एक बहुउद्देशीय कार्ड पेश किया। यह संपर्क रहित तरीके से चलने वाला कार्ड है, जो क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ मेट्रो स्मार्ट कार्ड की सुविधा भी देता है। एसबीआई कार्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 'दिल्ली मेट्रो एसबीआई कार्ड को दिल्ली मेट्रो से रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।यहां मिलेगा यह कार्ड


कंपनी ने कहा कि यह एक बहु-उद्देशीय कार्ड है जो क्रेडिट कार्ड और मेट्रो के स्मार्ट कार्ड की तरह उपयोग किया जा सकता है। कार्ड को एनएफसी प्रौद्योगिकी पर विकसित किया गया है, जिसके चलते यह बिना किसी सतह को छुए या सपंर्क में आए बगैर काम करने में सक्षम है।  इस कार्ड का वार्षिक शुल्क 499 रुपये है और इसके साथ कंपनी ने कई विशेष ऑफर की भी पेशकश की है। एसबीआई कार्ड ने कहा कि ग्राहक कॉम्बो कार्ड के लिए मेट्रो स्टेशन पर मौजूद सेल्स टीम के साथ-साथ ई-एप्लीकेशन प्लेटफॉर्म के माध्यम से 499 रुपये के वार्षिक शुल्क पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा, '' डीएमआरसी की पहुंच काफी व्यापक है। इस साझेदारी के तहत हम दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।


ये हैं इसके फीचर्स



  • कार्ड में 2,000 बोनस रिवार्ड प्वाइंट्स और पहले ऑटो टॉप-अप लेनदेन पर 50 रुपए का कैशबैक

  • मेट्रो यात्रा पर 10 फीसदी की छूट और 100 रुपए के ऑटो टॉप-अप थ्रेस होल्ड पर 200 रुपए के कार्ड के टॉप-अप का लाभ मिलता है

  • इस कार्ड में जब 100 रुपये से कम रकम बचेगी तो ग्राहक दिल्ली मेट्रो एसबीआई कार्ड को ऑटो टॉप-अप सुविधा के साथ एक स्मार्ट कार्ड के रूप में इस्तेमाल कर सकेंगे

  • क्रेडिट कार्ड सुविधा से कार्ड में उपयोगकर्ता के लिंक हुए कार्ड/ बैंक खाते से 200 रुपए की टॉप-अप वैल्यू का रिचार्ज स्वत: हो जाएगा

  • इसके अलावा, यह कॉम्बो कार्ड सभी नियमित क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन के लिए भी उपयोग किया जा सकेगा.

  • इसके साथ ही ग्राहक सभी पेट्रोल पंपों पर 1 फीसदी फ्यूल सरचार्ज छूट का लाभ भी उठा सकते हैं

  • 1 लाख रुपए के खर्च पर वार्षिक शुल्क की वापसी और कार्ड खोने की स्थिति में 50,000 रुपए का कंपलीमेंटरी कार्ड लॉस्ट इंश्योरेंस कवर मिलेगा