मेरठ एक्सप्रेस वे: लालकुआं पर एक महीने बढ़ा रूट डायवर्जन

ट्रांस हिंडन | मेरठ एक्सप्रेस वे पर अतिव्यस्त लालकुआं पर एक महीने और रूट डायवर्ट रहेगा। यहां बन रहे लूप को तैयार होने में एक महीने का समय लगेगा। निर्माण कार्य जारी रहने तक दादरी से आने वाले वाहनों को नोएडा-दिल्ली की तरफ जाने के लिए डेढ़ किलोमीटर घूमकर जाना होगा।



लालकुआं में वाहनों की आवाजाही के लिए एनएचएआई लूप का निर्माण करा रहा है। करीब 15 दिन पूर्व यहां दादरी की तरफ से आकर एनएच पर दिल्ली की तरफ मुड़ने वाली सड़क को निर्माण कार्य के कारण बंद कर दिया गया था। इसके बाद से वाहन जीटी रोड पर आईएमएस कॉलेज के सामने से यूटर्न लेकर एक्सप्रेस वे पर चढ़कर वापस यूटर्न लेकर दिल्ली-नोएडा की तरफ जा पा रहे हैं।


इससे वाहनों को करीब डेढ़ किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। जीटी रोड पर वाहनों का दबाव अत्यधिक होने के कारण डायवर्जन के बाद से लगातार जाम से जूझना पड़ता है। एनएचएआई अधिकारियों के मुताबिक 30 नवंबर तक लूप निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।


दूसरी ओर, एनएचएआई यूपी गेट से एबीईएस कट तक एक्सप्रेस वे वाहनों के लिए बीते सप्ताह ही खोल चुका है। यूपी गेट की तरफ जाने वाली लेन तिगरी कट से यूपी गेट तक अगले तीन दिन में खोल दी जाएगी।