लौटने लगी है सोने की चमक

Gold Price Today 21th October 2020:


आज सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दामों में तेजी नजर आई। आज यानी 21 अक्टूबर को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्ड 246 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़कर 51222 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी 611 रुपये महंगी होकर 63,089 के स्तर पर खुली। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 21 अक्टूबर 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...


21 अक्टूबर का लेटेस्ट रेट















































धातु21 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)20 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)


Gold 999 (24 कैरेट)5122250976246
Gold 995 (23 कैरेट)5101750772245
Gold 916 (22 कैरेट)4691946694225
Gold 750 (18 कैरेट)3841738232185
Gold 585 ( 14 कैरेट)2996529821144
Silver 99963089 Rs/Kg62178 Rs/Kg911 Rs/kg


IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य


बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।