लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के खिलाड़ियों को होटलों जैसी सुविधाएं, 3.5 करोड़ रुपये का प्रस्ताव

लखनऊ गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में खिलाड़ियों को रहने को होटलों जैसी सुविधा मिलेगी। फर्नीचर समेत बढ़िया हॉस्टल, नहाने के लिए गर्म पानी, खाने को बढ़िया भोजन और भी काफी कुछ। जल्द ही स्पोर्ट्स कॉलेज की रंगत बदलने वाली है। जर्रर हो चुके खिलाड़ियों के हॉस्टल, एथलेटिक्स स्टेडियम और स्विमिंग पूल की हालत जल्द सुधारी जाएगी। पहले चरण में खिलाड़ियों के हॉस्टल की जीर्णोद्धार किया जाएगा। इस पर करीब 3.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसका प्रस्ताव जल्द ही शासन को भेजा जाएगा।स्पोर्ट्स कॉलेज में विभिन्न खेलों के करीब 370 खिलाड़ी रहते हैं। इनके रहने के लिए हॉस्टल बने हैं। अरसे से हॉस्टल की मरम्मत न होने के कारण ये जर्जर हो गए हैं। इस साल की शुरुआत में प्रमुख सचिव खेल कल्पना अवस्थी ने भी स्पोर्ट्स कॉलेज का दौरा किया था। उन्होंने हॉस्टल की दशा पर चिंता जताई थी। इसके अलावा स्पोर्ट्स कॉलेज का स्विमिंग पूल खण्डहर में तब्दील हो गया था। इस पर प्रमुख सचिव ने आदेश दिए थे कि स्विमिंग पूल की मरम्मत कराकर खोला जाए। इसमें कम एण्ड प्ले योजना के तहत तैराकी शुरू की जाएगी। इसी तरह एथलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक स्टेडियम की भी हालत खराब मिली। 


इसे देखते हुए पहले चरण में हॉस्टल का जीर्णोद्धार होगा। जिससे जब कॉलेज खुले तो खिलाड़ियों को साफ और सुथरे हॉस्टल मिलें। इसके लिए करीब 3.5 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है। कॉलेज के प्रधानाचार्य एसएस मिश्र ने बताया कि जल्द ही प्रस्ताव शासन भेजा जाएगा। प्रस्ताव को हरी झण्डी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा। इसके बाद स्विमिंग पूल और एथलेटिक्स स्टेडियम का काम शुरू होगा।


इसके पूर्व स्पोर्ट्स कॉलेज के खिलाड़ियों के लिए काजू, बादाम, अखरोट, ताजी हरी सब्जियां, मटन, चिकन, मछली, दूध, दलिया समेत गुणवत्ता और स्वास्थवर्धक भोजन सामग्री वाला मेन्यू 21 अक्तूबर को जारी किया जा चुका है।