कोरोना वायरस के खिलाफ संघर्ष को बनाया गया दुर्गा पूजा का विषय

पश्चिम बंगाल में कोलकाता शहर की प्रसिद्ध दुर्गा पूजा समितियों में से एक मोहम्मद अली पार्क दुर्गा पूजा समिति की दुर्गा पूजा इस बार कोरोना वायरस के खिलाफ संघर्ष के विषय पर आयोजित की गई है। समिति के संयुक्त सचिव अशोक ओझा ने 'पीटीआई-भाषा को बताया, “हमने राक्षस महिषासुर को कोविड-19 की तरह कांटेदार आकार दिया है। वह कोरोनासुर है जिसे हमारी देवी दुर्गा परास्त करेगी।”
देवी की प्रतिमा के चरणों के पास दृश्यों को जीवंत बनाने के लिए कोविड यौद्धाओं जैसे डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिसकर्मियों की संरचनाएं बनायी गई हैं।
ओझा ने कहा, “इस महामारी में डॉक्टर, पुलिसकर्मी, नर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मी जैसे कोरोना योद्धा अपनी जान खतरे में डालकर हमारे जीवन को सुरक्षित रखने के लिए प्रयासरत हैं।     उन्होंने कहा, ''मोहम्मद अली पार्क की दुर्गा पूजा में प्रतिमाएं हमेशा से समसामयिक मुद्दों से प्रेरित रही है। इस वर्ष यह स्थिति और अधिक गंभीर है क्योंकि इसने हम सभी को प्रभावित किया है इसलिए हमने इस वर्ष पूजा का विषय कोरोना वायरस के खिलाफ संघर्ष को बनाया है।”