कोरोना को मात देने के बाद मुलायम सिंह यादव को मिली अस्पताल से छुट्टी

समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव कोरोना वायरस संक्रमण को मात देने में कामयाब हुए हैं। कोविड-19 को हराने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। रविवार को ठीक होने के बाद डॉक्टरों ने मेदांता से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। उनके बेटे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।अखिलेश ने लिखा, 'माननीय नेताजी स्वस्थ होकर घर आ गए हैं और कुछ दिन घर पर ही रहकर स्वास्थ्य लाभ करेंगे।' अखिलेश ने पिता मुलायम की विमान से उतरी हुई एक तस्वीर भी साझा की। इसमें मुलायम सिंह यादव को दो कर्मी संभालते हुए विमान से नीचे उतार कर ले जा रहे हैं और अखिलेश कुछ दूरी से अपने पिता को देख रहे हैं। इस तस्वीर पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।


बता दें कि बीते 14 अक्टूबर को मुलायम सिंह यादव कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 11 दिन के बाद कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है और अब वे घर पहुंच गए हैं।