कोल्डस्टोर से आलू निकासी की तिथि 31 अक्टूबर से बढ़ाने की मांग

आलू की बढ़ती कीमतों को देखते हुए कोल्डस्टोर में हुए आलू के भंडारण को लेकर प्रदेश सरकार ने कड़ा रुख अपनाया। जिसके बाद शीतगृहों के मालिको को नोटिस जारी कर दिए गए। कि 31 अक्टूबर के बाद कोल्डस्टोर न चलाए जाए। वहीं भाकियू भानु ने 31 अक्टूबर के बजाय यह तिथि बढ़ाने की मांग की।भाकियू के जिला महासचिव राधेलाल त्यागी ने कहा कि कोल्डस्टोर में अभी किसानों का आलू भी रखा हुआ है। जबकि किसान भी आलू को बेचने की तैयारियां कर रहे हैं।ऐसे में 31 अक्टूबर तक ही मिल चालू रखने के निर्देश देकर किसानों को आलू निकालने का कम समय दिया गया है। ऐसे में इस तिथि को बढ़ाया जाए। ताकि आलू को तसल्ली से निकाल सकें। आलू निकालने के लिए कम से कम 15 दिन का ओर समय दिया जाए। यदि ऐसा नहीं होता तब भाकियू भानु आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि किसानों को इस समय आलू का सही दाम मिल रहा है। जबकि अन्य फसल चौपट हो गई और उन्हें उसकी लागत मूल्य भी वापस नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आलू कोल्डस्टोर से निकालने और मशीन बंद करने की तिथि बढ़ाई जाए।