खोड़ा से फर्जी आईएएस बनकर ठगी करने वाला पकड़ा

ट्रांस हिंडन। युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी एक साल तक गृह मंत्रालय में संविदा पर काम कर चुका है। एक रिटायर आईएएस की फोटो अपने ट्रूकॉलर पर अपडेट कर उन्हीं के नाम से अधिकारियों को फोन कर अपने निजी काम कराने के लिए दबाव डालता था।इंदिरापुरम सीओ अंशु जैन के मुताबिक मूल रुप से बिहार के गोपालगंज निवासी अभिषेक चौबे इन दिनों खोड़ा के आजाद विहार में रह रहा है। वह एक साल तक गृह मंत्रालय में संविदा पर टाइपिस्ट की नौकरी कर चुका है। वहीं से उसने कुछ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के नाम और उनसे जुड़ी जानकारी याद कर ली। इसके बाद वह अपने दोस्तों बीच बैठकर उन पर रौब जमाने के लिए खुद को आईएएस बताने लगा। उसने यूपी के कई पुलिस अधिकारियों को फोन कर रौब जमाया था। पुलिस को उसके मोबाइल में कई अधिकारियों के नंबर मिले हैं और कई कॉल रिकार्डिंग भी मिली हैं। पुलिस ने उसका मोबाइल कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। दूसरी ओर, सूत्रों का कहना है कि आरोपी ने यूपी के एक आला पुलिस अधिकारी को ही फोन कर काम कराने के लिए कहा। शक होने पर उन्होंने स्थानीय पुलिस को कॉल करने वाले की जांच के लिए कहा। इसके बाद आरोपी पकड़ में आया।