खोड़ा में चार मंजिला मकान में आग, दस लोग पड़ोसियों ने निकाले

ट्रांस हिंडन। खोड़ा के प्रशांत गार्डन में सोमवार को चार मंजिला इमारत के भूतल पर स्थित गोदाम में आग लग गई। आग में मकान में रह रहे दस लोग फंस गए। दमकल पहुंचने से पहले पड़ोसियों ने सीढ़ी लगाकर परिजनों को सकुशल निकाला। हादसे में एक सिलेंडर भी फटा। दमकल की छह गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।प्रशांत गार्डन में रहने वाले नारायण साहा की किराने की दुकान एवं गोदाम है। सोमवार दोपहर भूतल पर बने गोदाम में लकड़ी के रैक बना रहे थे। चार मंजिला मकान के अन्य तल पर वह परिवार के साथ रहते हैं। दोपहर करीब तीन बजे उनके गोदाम में अचानक आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग पहली मंजिल तक पहुंच गई। इससे नारायण समेत परिवार के नौ और सदस्य आग में फंस गए। आसपास के लोगों ने दमकल को सूचना देने के साथ ही परिजनों को सीढ़ी लगाकर नीचे उतारा। इसी बीच दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बुझाने के लिए नगर पालिका से एक क्रेन भी मंगाई गई जिसकी मदद से ऊपरी तल की आग बुझाई गई। दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया। इस दौरान लाखों का माल जलकर राख हुआ है। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है। अग्निकांड होने पर आसपास लोगों में अफरा तफरी फैल गई। एहतियातन आसपास के तीन-चार मकानों में रहने वाले लोगों को भी बाहर निकाला गया। सीएफओ का कहना है कि एक ही जीना होने की वजह से लोग निकल नहीं पाए क्योंकि आग पहली मंजिल तक पहुंच चुकी थी। खोड़ा में तंग गलियों की वजह से भी परेशानी होती है।


दमकल की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। संभव है शार्ट सर्किट से लगी हो। एक सिलेंडर भी फटा है। तीन सिलेंडर सुरक्षित रहे।


सुनील कुमार सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी