केजीएमयू व लोहिया में एमबीबीएस की कक्षाएं 2 नवंबर से शुरू होंगी









केजीएमयू और लोहिया संस्थान में पिछले शैक्षिक सत्र में दाखिला ले चुके एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों की कक्षाएं दो नवम्बर से चालू होंगी। संस्थान प्रशासन ने कक्षाएं शुरू कराने का फैसला किया है। इसकी तैयारी आखिरी दौर में हैं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कक्षाएं चालू की जाएंगी।अभी ऑनलाइन चल रही हैं कक्षाएं
कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से एमबीबीएस की कक्षाएं ठप थीं। ऑनलाइन कक्षाएं चालू कराई गईं। पर, प्रयोगात्मक पढ़ाई पूरी तरह से ठप थी।


पहले कोविड प्रशिक्षण दिया जाएगा
केजीएमयू मेडिकल डीन डॉ. उमा सिंह के मुताबिक एमबीबीएस की 250 सीटें हैं। 2019 बैच के छात्रों की परीक्षाएं जनवरी में होंगी। सरकार से कक्षाएं शुरू करने का आदेश आ गया है। छात्रों को कोरोना संक्रमण से बचाव का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। करीब दो माह प्रैक्टिकल क्लास होंगी। छात्रों को कोरोना जांच करानी होगी। उसके बाद कक्षाओं में शामिल होने का मौका मिलेगा।


लोहिया संस्थान में एमबीबीएस की 200 सीटें हैं। 2019 बैच के छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई चल रही थी। कोरोना का प्रकोप कम होता देख अफसरों ने क्लास शुरू करने का फैसला किया है। ऐसे में छात्रों को बुलाया गया है। संस्थान के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह के मुताबिक प्रथम वर्ष के छात्रों को बुलाया गया है। नियमित कक्षाएं चलेंगी।


मास्क लगाना होगा जरूरी
कक्षाओं के दौरान छात्रों को मास्क लगाना जरूरी होगी। सैनिटाइजेशन का भी प्रबंधन होगा ताकि कोरोना संक्रमण से छात्रों को बचाया जा सके।