कारोबारी ने मामूली विवाद में पड़ोसी पर गोली चलाई









गाजियाबाद | मामूली विवाद में एक दवा कारोबारी ने दुनाली निकालकर पड़ोसी के ऊपर फायरिंग कर दी। इसमें पड़ोसी बाल बाल बच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दवा कारोबारी और उसके भाई को गिरफ्तार करते हुए उनकी दुनाली बंदूक बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।नंदग्राम चौकी प्रभारी रामकुमार कुंतल ने बताया कि आरोपियों के नाम संगीत त्यागी और राहुल त्यागी हैं। दोनों सगे भाई हैं। संगीत और राहुल के बच्चे गली में क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान उनकी गेंद पड़ोस के घर में चली गई। वह गेंद लेने गए तो उनके साथ वहां अभद्रता की गई और थप्पड़ भी मारा गया।


जब बच्चे घर पहुंचे तो उन्होंने इस बारे मे जानकारी दी। जिसके बाद संगीत और राहुल बंदूक लेकर पड़ोसी के घर पहुंच गए और झगड़ा करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए फायरिंग कर दी। पीड़ित ने तत्काल मामले की शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम में दी। इसके बाद ऑपरेशन निहत्था के तहत पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के पास बंदूक बरामद कर उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।


कनपटी पर तमंचा सटाकर माने की धमकी: रजापुर गांव में रहने वाले एक युवक को उसके पड़ोसी ने जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी ने बीते शुक्रवार की देर रात कनपटी पर तमंचा रखकर पूछा कि गांव छोड़ रहे हो या अभी उड़ा दूं। आरोपी ने पीड़ित मकान पर दो राउंड फायरिंग भी की। इस संबंध में कविनगर थाना पुलिस में आरोपी के खिलाफ सोमवार को नामजद तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिमांशु सांगवान ने अपनी तहरीर में बताया कि उसके पड़ोस में राजेश चौधरी रहता है। आरोपी उनके परिवार से रंजिश रखता है और आए दिन मारपीट करता है।