कानपुर-झांसी हाइवे पर आग का गोला बनी तेज रफ्तार कार, युवकों ने कूदकर बचाई जान
कार में सवार दोनों युवक रात को कानपुर से अपने घर की ओर जा रहे थे. जैसे ही कार कुंदनपुर ओवरब्रिज के पास पहुंची. तो कार से आग की लपटे निकले लगी. दोनों युवक अपनी सूझबूझ से चलती कार से कूद गयें.

कानपुर-झाँसी हाइवे पर तेज रफ्तार कार में लगी आगझांसी कानपुर नेशनल हाईवे पर एक लक्जरी कार में अचानक आग लग गई. घटना रविवार रात की हैं. कार में अचानक आग लगने के बाद दोनों युवकों ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई. घटना केबाद हाईवे पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. वहीं घटना की सूचना पुलिस और दमकल कर्मियों को दी गयी. दमकल विभाग कीगाड़िया पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान नेशनल हाईवे के दोनों लेन पर यातायात को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. पुलिस अभी कार में लगी आग के कारणों का पता लगा रही हैं.


रविवार की रात एक लक्जरी कार कानपुर की ओर से झांसी की ओर जा रही थी. कार में दो युवक सवार थे. रनिया चौकी क्षेत्र के कुंदनपुर ओवरब्रिज के ऊपर अचानक कार के अगले हिस्से में धुंआ निकलने लगा. कुछ ही सैकण्डों में आग की लपटों ने पूरी कार अपनी चपेट में ले लिया.


किसी तरह दोनों युवकों ने चलती कार से कूद कर अपनी जान बचाई. नेशनल हाईवे पर जलती कार को देखते राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. जिसमें से एक राहगीर ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. घटना स्थल पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.


इस संबंध में रनिया चौकी इंचार्ज रनिया गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि कार में सवार दोनों युवक प्रभात जायसवाल निवासी नौबस्ता कानपुर व शिवम परिहार दामोदर नगर बर्रा के है. फिलहाल दोनों युवक सुरक्षित हैं. 108 नम्बर पर सूचना मिलने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी मिली. कुछ ही देर पुलिस दमकल के गाडियो के साथ घटना स्थल पर पहुंची. जहां दमकल विभाग की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.