जुआ और नशीले पदार्थों की बिक्री से अपराध हुआ तो SHO पर होगी कार्रवाई, फरीदाबाद कमिश्नर का आदेश

हरियाणा के फरीदाबाद में अपराध और अपराधियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। अब अगर जिले में जुआ, नशीले पदार्थों की बिक्री से अपराध हुआ तो एसएचओ पर कार्रवाई होगी।


फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओ.पी सिंह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय सेक्टर-21सी में शुक्रवार को बल्लबगढ़ व एनआईटी जोन के पुलिस उपायुक्तों, सहायक पुलिस आयुक्तों, थाना व चौकी प्रभारियों की एक संगोष्ठी के दौरान गत सप्ताह दिए लक्ष्य के मुताबिक किए गए कार्यों के निष्पादन की जानकारी ली।


इस दौरान कमिश्नर ने कहा कि अगर किसी थाना के इलाके में जुआ, सट्टा, शराब व अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री से संबंधित अपराध होते हुए पाए गए तो उसके लिए उस थाने का एसएचओ जिम्मेदार होगा। इसके साथ ही जिले में पेयजल का अवैध व्यापार व चोरी करने वालों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।


कमिश्नर के सामने रखे गए सुलझे केसों के आंकड़ों के मुताबिक, बल्लबगढ़ जोन में 22 गुमशुदा और अपहृत नागबालिग लड़कियों को बरामद किया गया, जबकि 6 की बदामदगी के प्रयास अभी जारी हैं। नाबालिग लड़कियों के अपहरण, बलात्कार, हत्या और एससी/एसटी एक्ट आदि के मामलों में जल्द और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।