इंग्लैंड की गोरी मेम के चक्कर में फंसकर गंवाए लाखों रुपये

इंग्लिश मेम के चक्कर में फंसकर युवक ने लाखों रुपये गंवा दिए। बार-बार रुपये मांगने पर पीड़ित को शक हुआ। पीड़ित ने नामजद महिला के खिलाफ कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना मिरहची के गांव बहादुरपुर निवासी हरवेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कुछ माह पूर्व फेसबुक आईडी पर मैमी डोवा नाम से एक फ्रेड रिक्वेस्ट आई। उसने अपने आप को इग्लैंड की निवासी बताया। पीड़ित ने एफबी पर रिक्वेस्ट कबूल कर ली। इसके बाद व्हाट्सएप नंबर दिया। जिस पर बातचीत शुरू हो गई। तीस सितंबर को महिला ने भारत आने की बात कही। पीड़ित ने कोविड-19 के चलते मना कर दिया था। महिला ने कहा कि टिकट कन्फर्म हो गई और एक अक्तूबर को मुंबई आ रही है। एक अक्तूबर को दूसरी महिला का फोन आया और उसने खुद को कस्टम ऑफिसर बताया। कहा कि मैम डोवा मुंबई एयरपोर्ट पहुंच चुकी हैं। उन्हें साठ हजार पाउंड के ब्रिटिश चेक के कारण रोक लिया गया। 
चेक को भारतीय मुद्रा में परिवर्तित होने के लिए रुपये की आवश्यकता है। महिला ने पीड़ित से 1 लाख 41 हजार 900 सौ रुपये खाते में डालने को कहा। उसने रुपये डाल दिए। बाद में महिला ने दो लाख रुपये और मांगे। पीड़ित को शक हुआ और रुपये देने से मना कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है।