हार्दिक पांड्या ने एक ओवर में बटोरे चार छक्के, टीम का स्कोर 150 के पार

रविवार को दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से हो रहा है। राजस्थान के खिलाफ टॉस जीतकर मुंबई के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस समय मुंबई इंडियंस की पारी जारी है। पिछले मैच की तरह ही इस बार भी मुंबई के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। टीम ने एक बदलाव करते हुए नाथन कूल्टर नाइल की जगह जैम्स पैटिंसन को खिलाया है जबकि राजस्थान की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।


इस मैच में गत चैम्पियन मुंबई राजस्थान के खिलाफ अपने दबदबे भरे प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी, वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना जरूरी होगा। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 10 विकेट की जीत से मुंबई ने फॉर्म में वापसी की, जबकि इससे पिछले मैच में वह किंग्स इलेवन पंजाब से सुपर ओवर में हार गई थी।


वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स को पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से आठ विकेट से हार झेलनी पड़ी। प्वॉइंट टेबल में टॉप पर चल रही मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने की ओर है, लेकिन राजस्थान के लिए यह मैच काफी अहम है जो सातवें स्थान पर है और एक और हार उसे बाहर होने के करीब पहुंचा देगी।