दिल्ली पर मंडराया हार का खतरा, आधी टीम लौटी पवेलियन

दुबई  में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 47वें मैच में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 220 रनों का लक्ष्य रखा है। दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हैदराबाद ने 20 ओवर में अपने दो विकेट खोकर 219 रन बनाए। रिधिमान साहा ने सबसे अधिक 45 गेंदों में 87 रनों का योगदान दिया, जबकि कप्तान डेविड वॉर्नर ने 34 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली। वहीं मनीष पांडे 31 गेंदों में 44 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली के लिए आर अश्विन और एनरिच नॉर्टजे ने एक-एक विकेट झटके।


दिल्ली की टीम 11 मैचों में से सात में जीत दर्ज करने में सफल रही है और चार मुकाबलों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं, हैदराबाद को अपने 11 मैचों में से चार में जीत और सात में हार मिली है। इस तरह से दिल्ली 14 अंकों के साथ प्वॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है, जबकि हैदराबाद 8 अंकों के साथ सातवें पायदान पर काबिज है।