दिल्ली में परिजनों से बिछड़कर किशोर मोदीनगर पहुंचा

मोदीनगर। दिल्ली मेरठ मार्ग पर एक 15 वर्षीय बच्चा लावारिस हालात में घूमता हुआ मिला। पुलिस ने बच्चे को चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंपकर उसके परिजनों से सम्पर्क करने का प्रयास शुरू कर दिया है। बच्चा दिल्ली बस स्टैंड से परिजनों  से बिछड़कर मेरठ जाने वाली बस में बैठ गया था। थानाप्रभारी जयकरण सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह सूचना मिली कि दिल्ली मेरठ मार्ग पर एक 15 वर्षीय बच्चा लावारिस हालात में घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस उसे थाने ले आई। थानाप्रभारी ने बताया कि पूछताछ में बच्चे ने अपना नाम दीपक  पिता का नाम प्रदीप निवासी गाजीपुर मंडी बताया है। दीपक ने बताया कि बुधवार सुबह वह अपने गांव जा रहे थे। दिल्ली में वह परिजनों से बिछड़कर दिल्ली से मेरठ जाने वाली बस में बैठ गया था। बस परिचालक ने बच्चे को मोदीनगर बस स्टैंड पर उतार दिया था। जिसके बाद इधर उधर घूमता फिरता रहा। थानाप्रभारी ने बताया कि बच्चे के परिजनों से सम्पर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहल उसे चाइल्ड हेल्प लाइन की मदद से शेल्टर होम भेज दिया गया है।