दिल्ली में कोरोना का नया रिकॉर्ड, पहली बार 5700 से अधिक केस मिले, 3.75 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (COVID-19) राजधानी दिल्ली में रोज एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगी है। गुरुवार को एक दिन में कोविड-19  के अब तक के सर्वाधिक 5,700 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण का कुल आंकड़ा 3.75 लाख के पार पहुंच गया है, जबकि मृतकों की संख्या भी बढ़कर 6,400 से अधिक हो गई है। इसके साथ ही एक्टिव केस भी बढ़कर 31 हजार होने के करीब हैं।दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के  5,739 नए मरीज मिले हैं, वहीं, 27 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या  3,75,753 हो गई है। आज दिल्ली में 4,138 मरीज पूरी तरह ठीक भी हो गए।


राजधानी में आज कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मामले बढ़कर 30,952 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 3,38,378 मरीज इस महामारी को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 6,423 हो गई है।


दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में कुल 60,124 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 17,029 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 43,095 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 45,76,724 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 2,40,880 टेस्ट किए गए हैं। वहीं, यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 3113 पर पहुंच गई है।