डीएससी रोड पर बनने वाले एलिवेटेड के लिए एक हजार पाइलिंग का काम पूरा









नोएडा। डीएससी रोड पर बन रहे एलिवेटेड रोड के लिए सोमवार को इसकी 1000 पाइलिंग का काम पूरा कर लिया गया। प्रतिदिन 15 से 20 पाइलिग की जा रही है। इसके लिए निर्माण साइट आरआईजी मशीन 24 घंटे काम कर रही है। इसके पहले चरण का काम दिसंबर 2021 तक पूरा किया जाएगा। पूर्ण निर्माण व संचालन मार्च 2022 तक किया जाएगा।अधिकारियों द्बारा एलिवेटेड के काम का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। कोरोना के बाद अनलॉक में छह जून दोबारा से निर्माण शुरू किया गया था। 4.50 किलोमीटर लंबा ये एलिवेटेड रोड छह लेन का बनाया जा रहा है। पिलर बनाने के लिए पाइलिग का काम किया जा रहा है। अब तक 1000 पाइलिग की जा चुकी है। कुल 2100 पाइल बनाई जानी है।


अधिकारियों ने बताया कि सीईओ के निर्देश पर 24 घंटे निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माण उप्र राज्य सेतु निगम लिमिटेड कर रहा है। निर्माण में 468 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। बता दे एलिवेटड निर्माण के बाद डीएससी रोड पर भंगेल, सलारपुर, सेक्टर-82 चौराहे पर लगने वाले जाम से वाहन चालकों को निजात मिलेगा। साथ ही, ग्रेटर नोएडा से नोएडा या दिल्ली जाने वाले वाहन इसका इस्तेमाल कर सकेंगे जिससे एक्सप्रेस वे पर वाहनों की संख्या में कमी आएगी।