चीन के साथ तनातनी के बीच बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह- भारत हमेशा अपने सभी पड़ोसियों के साथ अच्छा संबंध चाहा

चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद के चलते चरम पर रिश्तों में तनाव के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत हमेशा अपने सभी पड़ोसियों के साथ अच्छा संबंध चाहा। उन्होंने कहा कि हमने हमेशा इसको लेकर प्रयास किए। लेकिन, हमारे जवानों ने हमारी सीमाओं, अखंडता और सार्वभौमिकता की रक्षा की खातिर समय-समय पर कुर्बानी दी।दो दिवसीय दार्जिलिंग दौरे पर गए राजनाथ सिह ने सुकना में 18वीं कॉर्प्स के हेडक्वार्टर पर जवानों को संबोधित करते हुए कहा- “इस समय गलवान में हमारे बिहार रेजिमेंट के 20 जवानों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपनी कुर्बानी दी... यह राष्ट्र और और सीमाएं आपके चलते ही सुरक्षित है।”


इससे पहले, रक्षा मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा था- पश्चिम बंगाल और सिक्किम के दो दिवसीय दौरे पर दार्जिलिंग जा रहा हूं। मैं अग्रिम इलाकों का दौरा करूंगा और सैनिकों के साथ मुखातिब होऊंगा। इस यात्रा के दौरान सिक्किम में एक बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से बनाई गई सड़क का भी उद्घाटन करूंगा।


सीमा पर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के खिलाफ तैनात भारतीय सेना की मनोबल को बढ़ाने के लिए राजनाथ सिंह सिक्किम जाएंगे। हिन्दू रीति-रिवाजों के मुताबिक, दशहरा के मौके पर राजनाथ चीन सीमा के नजदीक सिक्किम में तैनात सेना के एक लोकल यूनिट में शस्त्र पूजा भी कर सकते हैं। दशहरा के मौके पर हिन्दू रिवाजों के मुताबिक, योद्धा शस्त्र की पूजा करते हैं।