बिजली दफ्तर पर आत्मदाह का प्रयास, मुकदमा दर्ज









मेरठ। बिजली कनेक्शन कटने से परेशान एक व्यापारी ने शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय के बराबर स्थित बिजली कार्यालय पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया। पुलिस ने व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है। खुदकुशी के लिए उकसाने में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के दो नेताओं पर भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसे लेकर अब माहौल गरमा गया है।


सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अंबेडकर चौक स्थित बिजली कार्यालय पर शुक्रवार सुबह नीरज कपूर नाम का व्यापारी पहुंचा। उसके हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल थी। नीरज के अनुसार, पिछले महीने ही उसने 30 हजार रुपये जमा किए थे। इसके बावजूद कारपोरेशन ने उनका बिजली कनेक्शन काट दिया। मौके पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव जीतू नागपाल और प्रदेश प्रवक्ता शैंकी वर्मा भी मौजूद थे।


नीरज बार-बार पेट्रोल छिड़कने का प्रयास कर रहा था। सूचना पर कचहरी चौकी की पुलिस मौके पर आ गई। पुलिस ने नीरज के हाथ से तेल भरी बोतल छीन ली। इसके बाद नीरज को सिविल लाइन थाने पर ले गई। कचहरी पुलिस चौकी प्रभारी अबरार ने इस मामले में नीरज कपूर, जीतू नागपाल व शैंकी वर्मा के खिलाफ आत्महत्या का प्रयास करने, आत्महत्या के लिए उकसाने, लोक शांति को प्रभावित करने और महामारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर अब्दुर रहमान सिद्दीकि ने बताया कि जीतू नागपाल को गिरफ्तार कर लिया है।


हमने तो व्यापारी को बचाया : शैंकी


व्यापारी नेता शैंकी वर्मा की तरफ से कुछ वीडियो जारी की गई है। शैंकी वर्मा के अनुसार, उन्हें और जीतू नागपाल को सूचना मिली थी कि एक व्यापारी बिजली कार्यालय पर आत्मदाह का प्रयास कर रहा है। उन्होंने तुरंत पहुंचकर व्यापारी को ऐसा करने से रोका।


बिजली मीटरों का विरोध होगा : नागपाल


मेरठ व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष एवं प्रसपा के प्रदेश महासचिव जीतू नागपाल ने कहा कि व्यापारी नीरज कपूर का 70 हजार रुपये का बिल आया। 30 हजार वह जमा कर चुके थे। इसके बावजूद कनेक्शन काटा गया। कारपोरेशन नाजायज बिल भेज रहा है। इन मीटरों का विरोध होगा।


पांच दिन में दूसरा मुकदमा


जीतू नागपाल के खिलाफ पांच दिन के भीतर दूसरा मुकदमा सिविल लाइन थाने में दर्ज हुआ है। 19 अक्तूबर को जीतू नागपाल जिम संचालक संजू राणा पर दर्ज हुए मुकदमे के खिलाफ थाने में गए थे। उनके खिलाफ बलवा, सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज हुआ है। प्रसपा पदाधिकारियों का कहना है कि मुकदमों के खिलाफ शनिवार को वे आईजी से मिलेंगे।