बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर की 4638 भर्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ेगी

BSUSC Assistant Professor Recruitment 2020 :


बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन ( बीएसयूएससी ) असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा सकता है। 23 सितंबर को बीएसयूएससी ने राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में खाली पड़े असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को भरने के लिए 4638 वैकेंसी निकाली थी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 नवंबर 2020 है लेकिन राज्य में चुनावों और कोविड-19 महामारी के कारण लगाए गए विभिन्न प्रतिबंधों के चलते अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए आवश्यक प्रमाणपत्र जुटाने में काफी मुश्किल हो रही है। अभ्यर्थियों ने कहा, 'पूजा, महामारी और चुनावों के चलते अधिकारी उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे में प्रमाणपत्रों का बंदोबस्त करना मुश्किल हो रहा है। हम आयोग से आवेदन की अंतिम तिथि कम से कम 30 से 40 दिन आगे बढ़ाने का अनुरोध करते हैं। जाति प्रमाण पत्र और आय प्रमाणपत्र जुटाना भी मुश्किल है। बहुत से अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने अपनी पीएचडी थीसिस जमा करा दी है लेकिन एक्सपर्ट्स की रिपोर्ट्स की अनुपलब्धता के चलते वायवा का अभी इंतजार है। कइयों को अपनी थीसिस जमा कराने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।'


डेडलाइन बढ़ाने को लेकर लगातार मिल रहे अनुरोधों के चलते आयोग ने अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला किया है। आयोग के चेयरमैन डॉ. राजवर्धन आजाद ने कहा, 'इस पर हम लगातार विचार कर रहे हैं। हम शुक्रवार को अंतिम तिथि बढ़ाने की अवधि को लेकर फैसला लेंगे।'
    
किस विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर की कितनी वैकेंसी
इंग्लिश - 253
उर्दू - 100
ज्योग्राफी - 142
पॉलिटिकल साइंस - 280
इकोनॉमिक्स - 268
फिलॉसफी - 135
साइकोलॉजी - 424
सोशियोलॉजी - 108
एनवायर्नमेंटल साइंस - 104
कॉमर्स - 112
इलेक्ट्रॉनिक्स - 12
पाली - 22
प्राकृत - 10
नेपाली - 01
भोजपुरी - 02
रशियन - 04
जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन - 02
साहित्य - 31
व्याकरण - 36
ज्योतिश - 17
कर्म कांड - 05
धर्म शास्त्र - 09
पुराण - 03
स्टैटिस्टिक्स - 17
एजुकेशन - 10
बायो केमिस्ट्री - 05
संस्कृत - 76
हिंदी - 292
हिस्ट्री - 316
एंसिएंट इंडियन हिस्ट्री - 55
होम साइंस - 83
केमिस्ट्री - 332
बॉटनी - 333
मैथ्स - 261
जूलॉजी - 285
फीजिक्स - 300
अरेबिक - 02
पर्शियन - 14
मैथिली - 43
पर्सनल मैनेजमेंट एंड इंडस्ट्रियल रिलेशन - 18
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन - 12
रूरल इकोनॉमिक्स - 08
जिक - 23
बांग्ला - 28
दर्शन - 09
आंबेडकर थॉट - 04
एंथ्रोपोलॉजी - 05
जियोलॉजी - 05
गांधियन थॉट - 02
लॉ - 15
अंगिका - 04
रूरल स्टडी - 01


योग्यता
संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री एवं यूजीसी नेट क्वालिफाइड 


चयन
चयन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।