बिहार चुनाव: तेजस्वी ने फेसबुक पर किया संवाद, कहा- बिहारियों को ही देंगे 85 प्रतिशत नौकरी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बुधवार शाम राज्यवासियों संग नौकरी संवाद किया। फेसबुक लाइव के जरिए किए गए इस संवाद में उन्होंने रोजी-रोजगार का मुद्दा उठाया। सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में 10 लाख नौकरी देने का वादा दोहराया। नौकरी में बिहारियों को 85 प्रतिशत आरक्षण देने, स्कूलों में शिक्षक और अस्पतालों में डॉक्टर पहुंचाने, निजीकरण पर रोक लगाने और शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन देने की बात कही। कहा कि बीपीएससी परीक्षाओं के लिए सामान्य और आरक्षित वर्ग के युवाओं की आयुसीमा बढ़ाई जाएगी।  उन्होंने मौजूदा सरकार पर बिहार और बिहारियों की उपेक्षा के आरोप लगाए। तेजस्वी ने कहा कि यदि बिहार में बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था होती तो लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ता। बिहार का पैसा दूसरे राज्यों को चला जाता है। कहा कि हम स्थायी सरकार देने का काम करेंगे। स्थायी और नियमित नौकरी की व्यवस्था करेंगे।   पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले तेजस्वी ने पूछे 11 सवाल, डबल इंजन सरकार से मांगे जवाब  तेजस्वी ने कहा कि उर्दू शिक्षकों, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं, रसोइयों, सेविकाओं, जीविका दीदियों के अधिकारों में विस्तार होगा। कहा कि इसकी शुरुआत आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, रसोइया, सेविकाओं आदि का मानदेय दोगुने से अधिक करके करेंगे। तेजस्वी बोले जीविका दीदियों को नियमित वेतन और नौकरी उपलब्ध कराएंगे। कहा कि बीपीएससी की लेटलतीफी का खामियाजा बिहार के युवा क्यों भुगतेंगे इसलिए सामान्य और आरक्षित वर्ग की आयुसीमा बढ़ाएंगे।  26 की उम्र में तेजस्वी 54 सम्पत्ति के मालिक कैसे बने, सुशीद मोदी ने RJD से पूछे ये 4 सवाल  नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार की जनता इस बार जात-पांत छोड़ रोजी-रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, पलायन, मजदूर, किसानों के मुद्दे पर वोट देगी। कहा कि कुछ लोग जाति-धर्म के नाम पर नफरत फैलाना चाहते हैं लेकिन उनके मंसूबे सफल नहीं होंगे। संचालन राजद सांसद मनोज झा ने किया।