बलिया कांड: मुख्य आरोपी के परिवार की महिलाओं ने दी आत्मदाह की चेतावनी, पहुंचे अधिकारी









बलिया के दुर्जनपुर में पुलिस के सामने हुई हत्या के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह डब्लू की ओर से एफआईआर दर्ज न होने पर महिलाओं ने आत्मदाह की धमकी दे डाली है। महिलाओं ने गुरुवार को वीडियो जारी कर एलान कर दिया कि यदि एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो घर की सभी सात औरतें आत्मदाह कर लेंगी। इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया और घर के बाहर अधिकारियों और पुलिस का जमावड़ा लगा रहा। इससे पहले बुधवार को बनारस पहुंचे विधायक सुरेंद्र सिंह ने भी मुख्य आरोपी के पक्ष में बयान देते हुए जान देने तक की बात कही थी।मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह के घर की महिलाओं के आत्मदाह की भनक लगते ही एसडीएम सिकंदरपुर संगम लाल, सीओ बांसडीह दीपचंद व एसएचओ बैरिया संजय त्रिपाठी धीरेंद्र के घर पहुंचे और महिलाओं को समझाने का प्रयास शुरू किया। काफी समझाने पर भी महिलाएं कुछ सुनने को तैयार नहीं हुईं तो अधिकारियों ने उन्हें हर हाल में शुक्रवार को एफआईआर की कॉपी देने का आश्वासन दिया। इसके बाद महिलाएं मानीं और आत्मदाह टाल दिया। 


उधर, महिलाओं का वीडियो वायरल होते ही जिले भर से क्षत्रिय समुदाय के दर्जनों लोग पहुंच गए। उन्होंने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थीं। बाद में अधिकारियों के मनाने पर किसी तरह महिलाएं घर के अंदर गईं।


इससे पहले बुधवार को भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने भी वाराणसी में इसी तरह की बातें कही थीं। विधायक ने बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती दुर्जनपुर कांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र के परिजनों से मिलकर उनका हाल जाना। इस दौरान विधायक ने फिर दोहराया कि आरोपी पक्ष का केस दर्ज नहीं हुआ तो मैं अपने जीवन का अंत कर लूंगा।


बीएचयू के ट्रामा सेंटर पहुंचे विधायक ने डॉक्टरों से बातचीत की। वहीं धीरेंद्र के परिजनों को उनकी जरूरत के सामान उपलब्ध कराए। विधायक ने कहा है कि वह नवरात्र तक कुछ नहीं करेंगे। यदि इस दौरान धीरेंद्र की तरफ से भी मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है तो ठीक, अन्यथा इस परिवार को न्याय के लिए वे पूरा प्रयास करेंगे।