बैंक में गार्ड के बंदूक से चली गोली ग्राहक को लगी









- शाहदरा के विवेक विहार स्थित कॉर्पोरेशन बैंक की घटना


- पुलिस ने गार्ड को गिरफ्तार किया, बंदूक जब्त


नई दिल्ली। शाहदरा के विवेक विहार स्थित कॉर्पोरेशन बैंक में सोमवार को अचानक गार्ड के बंदूक से गोली चल गई। गोली बैंक में मौजूद ग्राहक 22 वर्षीय शुभम मरवाह को लगी। घायल को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉ. हेडगवार अस्पताल में रेफर कर दिया गया। शुभम की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर गार्ड 50 वर्षीय सौम्य को गिरफ्तार कर लिया है।घायल शुभम परिवार के साथ विवेक विहार के सी-ब्लॉक में रहते हैं। परिवार में पिता अरविंद मारवाह समेत अन्य सदस्य हैं। सोमवार दोपहर को वह विवेक विहार के बालाजी मंदिर के पास स्थित कॉर्पोरेशन बैंक में किसी काम से गए थे। इस दौरान बैंक में गार्ड सौम्य भी बंदूक लेकर मौजूद था। दोपहर 1:24 बजे अचानक गार्ड सौम्य की बंदूक से गोली चल गई। गोली शुभम के चेहरे पर आंख के पास जाकर लगी। शुभम तुरंत बेहोश होकर गिर गए। सूचना मिलते ही शुभम का भाई मौके पर पहुंचा और उन्हें पुष्पांजलि अस्पताल लेकर गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने डॉ. हेडगवार अस्पताल में रेफर कर दिया।


गलती से चली गोली


सूचना मिलने के थोड़ी देर बाद पुलिस की टीम भी बैंक पहुंची। पूछताछ के दौरान बैंक मैनेजर अजय ने बताया कि गार्ड ने जान-बूझकर गोली नहीं चलाई। गलती से बंदूक का ट्रिगर दब गया और गोली चल गई। पुलिस ने मौके पर मौजूद गार्ड सौम्य को गिरफ्तार कर लिया और बंदूक को भी कब्जे में ले लिया। आरोपी गार्ड सौम्य गाजियाबाद के शास्त्री नगर इलाके का रहने वाला है।


सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस


पुलिस शुभम की हालत गंभीर होने के कारण बयान नहीं ले सकी है। पुलिस शुभम की हालत में सुधार होने पर बयान दर्ज करेगी। वहीं पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है ताकि घटना के बारे में सही जानकारी मिल सके। पुलिस की प्राथमिक जांच में भी गार्ड की लापरवाही से ही गोली चलने की बात सामने आ रही है।