बार चुनाव: मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए एक दिन शेष

गाजियाबाद।  बार चुनाव की मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए एक दिन ही बचे हैं। सोमवार को इसका आखिरी दिन है। अधिवक्ता सोमवार को भी सीओपी नंबर और सदस्यता शुल्क की रसीद लेकर मत बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उधर,सभी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में लग गए हैं। बार एसोसिएशन का सालाना चुनाव सात नवंबर को है। चुनाव कराने के लिए गठित एल्डर कमेटी निष्पक्ष चुनाव कराने की तैयारी में जुटा है। अभी मतदाता सूची को अंतिम रुप दिया जाने का काम चल रहा है। कचहरी में नियमित प्रैक्टिस करने वाले तथा सीओपी नंबर वाले अधिवक्ताओं से मत बनवाने की अपील की जा रही है। एल्डर कमेटी के एक अधिकारी सुनील दत्त त्यागी का कहना है कि 25 को रविवार है। सोमवार 26 अक्तूबर का दिन बच गया। इसी दिन नाम जोड़ने के लिए आवेदन स्वीकार होंगे। 27 अक्तूबर को अधिवक्ताओं के मतदाता सूची का नाम प्रकाशन होना है। चार दिन बाद 31 अक्तूबर को संशोधन के बाद सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इस सूची के बाद किसी का नाम नहीं जोड़ा जाएगा। उधर, अध्यक्ष और सचिव पद के संभावित प्रत्याशियों ने जनसंपर्क और प्रचार अभियान तेज कर दिया है।