बागपत से अगवा लोहा व्यापारी नौ घंटे में सकुशल बरामद, एक करोड़ की मांगी थी फिरौती

बागपत के बड़ौत क्षेत्र से सोमवार तड़के अगवा लोहा व्यापारी को पुलिस ने नौ घंटे में बरामद कर लिया है। बदमाशों ने व्यापारी के परिजनों को फोन कर एक करोड़ की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने व्यापारी को रटौल गांव के पास से बरामद किया। पुलिस का दावा है कि घेराबंदी होने पर बदमाश व्यापारी को छोड़ भागे। एडीजी व आईजी ने प्रेसवार्ता कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। बड़ौत शहर के खत्री गढ़ी निवासी व्यापारी आदीश जैन सोमवार सुबह चार बजे घर से अपनी हार्डवेयर की दुकान गए थे। इस बीच वह लापता हो गए। व्यापारी के लापता होने के बाद बदमाशों ने उनके बेटे अर्पित जैन को फोन किया और एक करोड़ रुपये फिरौती मांगी  और मांग पूरी न होने पर व्यापारी की हत्या की धमकी दी। इससे लोहा व्यापारी का परिवार दहशत में आ गया और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। 


अपहरण और फिरौती की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एक्शन में आई पुलिस ने व्यापारी के घर से लेकर दुकान के बीच लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इस दौरान बागपत समेत आसपास के सभी जिलों में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। लगातार चेकिंग की गई। करीब नौ घंटे बाद अपहृत व्यापारी आदीश जैन को सकुशल बरामद कर लिया गया।


प्रेस कांफ्रेंस करते हुए एडीजी राजीव सब्बरवाल, आईजी प्रवीण कुमार और एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश में बागपत समेत आसपास के जनपदों को भी अलर्ट कर दिया गया था। साथ ही ड्रोन से भी तलाश की जा रही थी। घेराबंदी के कारण बदमाश अपहृत व्यापारी को रटौल गांव के पास छोड़ भागे, जिन्हें पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। बदमाशों के बारे में कई अहम जानकारी हाथ लगी है, उनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 


धोखे से उठा ले गए बदमाश! 
व्यापारी आदीश जैन ने बताया कि तीन बदमाशों ने उनका अपहरण किया और गाड़ी में डालते ही चेहरे पर कपड़ा ढंक दिया था। बदमाश आपस में बिना नाम लिए बातचीत करने लगे। इस बीच बदमाशों ने एक करोड़ रुपये फिरौती मांगी। बदमाशों ने उन्हें धोखे में उठा लेने की भी बात कही थी। 


शासन तक गूंजा मामला 
बागपत के बड़ौत में सोमवार को दिन निकलते ही व्यापारी का अपहरण और एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने की घटना का मामला थोड़ी ही देर में शासन तक गूंज उठा। जिस पर लखनऊ मुख्यालय स्तर से मॉनीटरिंग की गई। वहीं मेरठ से एडीजी, आईजी ने भी बागपत पहुंचकर स्थिति जानी और व्यापारी को सकुशल बरामद कराया। 


प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट से किया हमला
व्यापारी के अगवा होने की खबर लगते ही कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने भी सरकार पर हमला बोल दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बागपत में आज सुबह एक लोहा व्यापारी का अपहरण हो गया। यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। व्यापारी सुरक्षित नहीं हैं। बच्चे सुरक्षित नहीं हैं। सरकार के लोग चुनावी सभाओं में जाकर कोरी भाषणबाजी करते हैं। जनता में भय व्याप्त है।