15 घंटे तक बसपा सांसद-पूर्व मंत्री के आवास-प्लांट हो गए नजरबंद









8 गाडि़या, 20 से अधिक आयकर विभाग के अधिकारी और 20 से अधिक पुलिसकर्मी सुबह आठ बजे से रात के 12 बजे तक भी बाबूगढ़ कोतवाली अन्तर्गत कुचेसर रोड चौपला स्थित बसपा के सांसद एवं बसपा के पूर्व राज्यमंत्री के प्लांट तथा भाई के आवास के अंदर ही डयूटी पर लगे रहे। आयकर विभाग की टीम बसपा सांसद और परिवार वालों के संपत्ति के अभिलेख खंगाल रही है। जबकि पुलिसकर्मी बाहर खडे होकर तीनों स्थानों को नजरबंद करे हुए है। 15 घंटे में केवल लंच के लिए टीम ने काम बंद किया। जबकि रात को एक प्लांट पर दूध के वाहन आने जाने के लिए एंट्री शुरू हो पाई। हालांकि इस दौरान मुनीम से लेकर नौकर तक प्लांट और घर में रहे जिनकों आपस में भी बात करने का मौका नहीं दिया गया।बुधवार की सुबह नोएडा, मेरठ और गाजियबाद से पहुंची आयकर इंवेशटीगेशन विंग की 20 से अधिक सदस्यों की टीम नोएडा से ही पुलिस साथ लेकर आई थी। जब सुबह को कोतवाली बाबूगढ़ इलाके के कुचेसर रोड चौपला पर लोग नींद से जागकर नित्य कर्म से फारिख हो रहे थे तो बसपा सांसद मलूक नागर, उनके भाई पूर्व राज्य मंत्री लखीराम नागर के प्लांट और उनके तीसरे भाई जगवीर नागर के आवास के बाहर आकर 8 गाडियां आकर तीनों जगह रुक गई। घर में आ चुके नौकर, प्लांट पर काम कर रहे मजदूर और मुनीम जब तक कुछ समझ पाते तब तक आयकर विभाग की टीम ने सबको अंदर ही रहने के निर्देश दे दिए। पुलिस बल के चलते सब घर तथा प्लांट के अंदर ही रह गए। सुबह 8 बजे से ही आयकर विभाग की टीम ने बसपा सांसद के प्ललांट तथा उनके भाई के आवास पर रखे जमीन जायदाद तथा अन्य व्यापार के कागजात खंगालने शुरू कर दिए। इस दौरान आसपास में कोई आने जाने वाले लोगों को पुलिस ने बाहर से ही मना कर दिया।


घर और प्लांट पर होती रही खाने तथा चाय की व्यस्था--


सुबह 8 बजे के बाद दोपहर को करीब ढाई बजे लंच किया गया। उस दौरान एक होटल से पुलिसकमिर्यो के लिए खाना आया जबकि आयकर विभाग की टीम अपने साथलाए खाने को घर के अंदर तथा प्लांट के अंदर ही खाने में लग गई। इस दौरान घर के अंदर तथा प्लांटों के अंदर रहने वालों को भी खाने पीने का समय दिया गया।


शाम को 10 मिनट के लिए बाहर निकले टीम के सदस्य--


सुबह 8 बजे से घर तथा प्लांट के अंदर पहुंचकर संपित्त के कागजात खंगाल रही टीम के सदस्य 10 घंटे लगातार वर्किग करते रहे। बताया गया है कि शाम को करीब 6 बजे कुछ आयकर विभाग के अधिकारी 10 मिनट के लिए बाहर की तरफ को आए और फिर से वापस चले गए।


शाम के समय मुनीम ने केवल तौला दूध--


प्लांट के अंदर सुबह से शाम तक सब को नजरबंद रखा गया। शाम के समय जब आसपास के गांव से दूध आना शुरू हुआ तो कुचेसर चौपला सथित प्लांट पर मुनीम तथा एक दो कर्मी को दूध तौलने , नापने की छूट दी गई। केवल 10 से 12 गाड़िया दूध लेकर तथा दूध ले जाने के लिए प्लांट में आई। जिनको अंदर आने जाने दिया। लेकिन इस दौरान किसी ने एक दूसरे से कोई बात नहीं की। केवल मुनीम ने अपना काम किया। पुलिस वाले खडे डयूटी करते रहे।


तो आयकर कम होने पर हो रही है जांच--


सूत्रों का कहना है कि पूर्व में बसपा सांसद तथा पूर्व मंत्री के व्यापार से ज्यादा आयकर जमा हो रहा था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से आयकर कम हो गया। जिसको लेकर आयकर विभाग की इंवेशटीगेशन विंग ने आज नोएडा, दिल्ली, बिजनौर, गजरौला आदि में एक साथ रेड मारकर आय व्यय का लेखा जोखा खंगालने का काम किया है। इस संबंध में जहां जिले में आम चौराहे तथा चौपाल पर चचार् हो रही थी वहीं आयकर विभाग की टीम कुछ बी कहने के िलए तैयार नहीं है। जबकि इस संबंध में मलूक नागर, पूर्व मंत्री तथा उनके भाई से संपर्क करने की कोशिश की गई परंतु किसी का मोबाइल से संपर्क नहीं हो पा रहा था।