क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 983711714

गाजियाबाद: गाजियाबाद के बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र में एक साबुन बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह आग देर रात फैक्ट्री में लगी। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर करीब 20 दमकल की गाड़िया पहुंची। जिनकी मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।
दमकल विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अग्निकांड में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। आग पर वक्त रहते काबू पा लिया गया है। हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
दिल्ली के अस्पताल में लगी आग
शनिवार को दिल्ली के रोहिणी के बुद्ध विहार इलाके में एक अस्पताल आग लग गई। मौके पर दमकल की दस गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। यह आग अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी थी। हादसे में एक मरीज की मौत होने की खबर भी सामने आई है।
बीते कुछ दिनों में दिल्ली में आग लगने की कई वारदातें सामने आई हैं। गुरुवार को नरेला स्थित हमीदपुर गांव में एक कालीन और क्राकरी फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गई थी। दमकल की 23 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। यह आग इतनी भीषण थी कि धूआं कई किलोमीटर तक फैला हुआ था। दमकल विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गोदाम में कारपेट, क्राकरी और कई तरह का सामान है। यहां फायर फाइटिंग का कोई सिस्टम नहीं है, इनके पास एनोसी भी नहीं थी। वहीं, बीते दिनों दिल्ली के ही मुंडका में हुए भीषण अग्निकांड में 27 लोगों की मौत हुई थी।