शत्रु संपत्ति के नाम पर प्रशासन को मनमानी करने नहीं दी जाएगी: आचार्य चंद्रशेखर शास्त्री

  क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

शत्रु संपत्ति : बुधवार से तहसील पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे लोग

मोदीनगर : शत्रु संपत्ति के मामले में सीकरी खुर्द गांव व आसपास की कालोनियों के सैकड़ों लोगों की सीकरी महामाया देवी मंदिर परिसर में रविवार की शाम को विशाल पंचायत आयोजित हुई। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के रवैए को लेकर नाराजगी प्रकट की और अपनी संपत्ति बचाने को लेकर आगे आंदोलन करने की रूपरेखा तय की। आयोजित पंचायत में सीकरी खुर्द गांव के आचार्य चंद्रशेखर शास्त्री ने कहा कि शत्रु संपत्ति एक बहाना है। इस मामले में कुछ नेता और अधिकारियों के गठजोड़ ने ग्रामीणों को बेघर करने की योजना बनाई है। अपनी जेब भरने के लिए उन्होंने ऐसा किया। सभी ने बारी-बारी से अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान तय किया गया कि शत्रु संपत्ति के नाम पर प्रशासन को मनमानी करने नहीं दी जाएगी। 


इसको लेकर पचास हजार से ज्यादा लोग सड़क पर उतरेंगे और उग्र आंदोलन करेंगे। सर्वसम्मति से तय किया गया कि बुधवार से लोग तहसील पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे। इससे पहले मंगलवार को ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल गृह मंत्रालय भी जाएगा। ध्यान रहे कि हाल ही में तहसील प्रशासन की रिपोर्ट पर शत्रु संपत्ति अभिकरण ने सीकरी खुर्द व उसके आसपास की करीब 18 सौ बीघा जमीन को शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया है। इसके बाद प्रशासन जमीन को कब्जा मुक्त कराने की तैयारी में जुट गया है। वहीं, सीकरी खुर्द गांव के लोगों का कहना है कि जिस जमीन को शत्रु संपत्ति बताया जा रहा है। वह आजादी से पहले निजामुद्दीन के नाम थी। निजामुद्दीन नाम का कोई भी व्यक्ति पाकिस्तान नहीं गया। इसलिए उसकी संपत्ति को शत्रु संपत्ति घोषित करना पूरी तरह अनुचित और गैरकानूनी है।