क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को सात रन से हराया। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। राजस्थान ने पांच विकेट गंवाकर 217 रन बनाए और कोलकाता के सामने 218 रन का विशाल लक्ष्य रखा। कोलकाता की तरफ से सुनील नारायाण ने दो विकेट चटकाए।
जॉस द बॉस जॉस
बटलर ने तूफानी पारी खेलते हुए इस सीजन का दूसरा शतक जड़ा। उन्होंने 61 गेंद में 168 के स्ट्राइक रेट से महत्वपूर्ण 103 रन बनाए। जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। इससे पहले जॉस बटलर ने मुंबई के खिलाफ इस सीजन का पहला शतक जड़ा था। जबकि आईपीएल इतिहास में जॉस बटलर का यह तीसरा शतक था। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ साल 2021 में आईपीएल इतिहास का अपना पहला शतक जड़ा था।
चहल ने लगाई हैट्रिक
यजुवेंद्र चहल ने 17वें ओवर में कोलकाता के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। यजुवेंद्र चहल ने 17वें ओवर में 4 विकेट चटकाकर हैट्रिक ली। उन्होंने 4 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट चटकाए। जिसमें श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, पैट कमिंस, शिवम मावी और वेंकटेश अय्यर का विकेट शामिल है।